home page

टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली-रोहित शर्मा को लेकर अब बीसीसीआई ने लिया फैसला...

 | 
Rohit Sharma and Virat Kohli are set to retain their A+ grade central contract

टी20 से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली-रोहित शर्मा को लेकर अब बीसीसीआई ने लिया फैसला. पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कहदिये थे कोहली और रोहित. 

चैपियंस ट्रॉफी तो रोहित का आखिरी भी माना जा रहा था, मगर उन्‍होंने ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी संन्‍यास की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. इस बीच कोहली और रोहित के ए प्‍लस ग्रेड के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से भी बाहर होने की चर्चा होने लगी थी, क्‍योंकि दोनों अब वनडे और टेस्‍ट फॉर्मेट ही खेलते हैं, मगर उनके कॉन्‍ट्रेक्‍ट को लेकर बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. 

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार टी20 से रिटायरमेंट के बावजूद दोनों को सात करोड़ वाले ए प्‍लस ग्रेड में रखा जाएगा. रोहित और कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी अपना ए+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़) बरकरार रख सकते हैं.

बोर्ड उन्‍हें इस वजह से सबसे बड़े कॉन्‍ट्रेक्‍ट से नहीं बाहर करना चाहती, क्‍योंकि दोनों ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है. उन्‍हें वह सम्‍मान दिया जाएगा, जिसके वह हकदार हैं.