home page

देखे VIDEO: हार्दिक पांड्या ने दिखाया कमाल, दूसरे मुकाबले के लपका ये शानदार कैच

हार्दिक पांड्या भारत ले कमाल के खिलाडी है जहाँ उनके ऊपर टीम काफी ज्यादा निर्भर करती है। उनके आने के कारण टीम में काफी ज्यादा संतुलन आ जा रहा है।
 | 
hardik pandya

क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या भारत ले कमाल के खिलाडी है जहाँ उनके ऊपर टीम काफी ज्यादा निर्भर करती है। उनके आने के कारण टीम में काफी ज्यादा संतुलन आ जा रहा है जहां वो बल्ले के साथ गेंद से टीम की मदद कर रहे है और उनके काफी ज्यादा फैन्स बन गए है।

कुछ महीनों पहले उनके लिए टीम में वापसी करना काफी कठीन लग रहा था जहां वो चोट से ग्रषित थे, वो कमर की चोट से गुज़र रहे है और ऐसा लग रहा था कि वो वापसी नही कर पाएंगे। हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए आईपीएल में शानदार वापसी की थी और उसके बाद कमाल का प्रदर्शन कर रहे।

हार्दिक पांड्या ने लपका शानदार कैच:

हार्दिक पांड्या ने आज के मुकाबले में अपनी फिटनेस को दीखया है जहां उन्होंने आज इस मुकाबले में कमाल का कैच लपका है और उनकी अब इस कारण काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। उन्होंने 10वे ओवर में ये कारनामा कर के  दिखाया।

देखे वीडियो:

10वे ओवर में वो गेंदबाज़ी करने आये थे जब न्यूज़ीलैंड की टीम काफी ज्यादा दबाब में थी और उन्होंने इस ओवर में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की। इस ओवर के चौथे गेंद पर उन्होंने एक धीमी गेंद डाली जिसे डिवॉन कॉन्वे ने सामने मारा और उसे हार्दिक ने नीचे झुक के लपक लिया।

ये भी पड़े: "उसे बोलना पड़ता हे रुक जा" दुसरे मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाडी की करी तारीफ, बताया उनका एक राज