home page

IPL Auction 2023: सैम करण IPL के इतिहास के बने महँगे खिलाड़ी, इस टीम ने 18.5 करोड़ खर्च कर खरीदा

सैम करण एक कमाल के ऑल राउंडर है और उनके ऊपर लगभग सभी टीमो ने बोली लगाई लेकिन पंजाब किंग्स ने शुरू से लेकर अंत तक बिड किया और उन्होंने नही छोड़ा.
 | 
ipl auction 2023 sam curran

क्रिकेट खबर: सैम करण ने IPL के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ा है जहां आज वो इस दुनिया के सबसे बड़े लीग आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। उन्हें आज नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा है जहां आज काफी टीमो ने उनके ऊपर बोली लगाई है।

आपकी जानकारी के किए बता दे कि सैम करण एक कमाल के ऑल राउंडर है और उनके ऊपर लगभग सभी टीमो ने आज बोली लगाई लेकिन पंजाब किंग्स ने शुरू से लेकर अंत तक बिड किया और उन्होंने नही छोड़ा जिस कारण आज उन्होंने इस बड़े रकम में उन्हें खरीदा है।

पहले खेल चुके है पंजाब किंग्स के लिए:

sam curran

सैम करण ने अपने आईपीएल के कैरियर की शुरआत उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम के तरफ से ही किया था जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन उन्हें रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के टीम की तरफ से भी खेला था।

ये भी पढ़े: क्या केएल राहुल की होगी छूटी ? अब लुकलनऊ सुपर गायन्ट्स की कप्तान के बारे में मेंटर गौतम गंभीर ने दी बड़ी जानकारी

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था जहां चेन्नई के लिए वो साल सबसे खराब तब लेकिन उनके प्रदर्शन से टीम को काफी खुशी मिली थी वही इसी के साथ अगले साल।उन्होंने चेन्नई को टाइटल जीतने में काफी मदद की थी।

सैम करण ने करी खुशी जाहिर:

सैम करण को खरीदने के बाद उनके मालिक नेसबड़िया ने बयान में कहा कि सैम करण को खरीद कर उन्हें काफी खुशी मिल रही है वही उनका प्लान था कि वो उनके पीछे जाएंगे। वही सैम करण ने भी पोस्ट शेयर किया और उसमें लिखा कि जहां से शुरुआत हुई थी वही पर उन्होंने वापसी कर ली है।