home page

क्या केएल राहुल की होगी छूटी ? अब लुकलनऊ सुपर गायन्ट्स की कप्तान के बारे में मेंटर गौतम गंभीर ने दी बड़ी जानकारी

IPL 2023: लखनऊ की टीम ने नीलामी में निकोलस पूरण के ऊपर जमकर बोली लगाई, उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा।
 | 
LSG TEAM

क्रिकेट खबर: 23 दिसंबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक काफी बड़ा दिन था जहां इसी दिन भारतीय प्रीमियर लीग की नीलामी हुई थी जो कि एक इतिहासिक नीलामी थी क्यूंकि इस नीलामी में हमने काफी सारे रिकॉर्ड टूटते हुए देखे थे। सभी 10 टीमो ने अपने अपने तरीके से एक कमाल की स्क्वाड बनाने का प्रयास किया।

पिछले साल डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर गायन्ट्स ने पिछले साल अंक तालिका में तिसरे स्थान पर फिनिश किया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी के साथ उन्होने इसी कारण काम ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है और नीलामी में कुक खिलाड़ियों के पीछे भागे थे।

निकोलस पूरण के पीछे खर्च किये करोड़ों रुपये:

nicholas pooran

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लखनऊ की टीम ने इस नीलामी में निकोलस पूरण के ऊपर जमकर बोली लगाई जहां उन्हें टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा वही और बाकी खिलाड़ियों को उन्होंने उनके बेस प्राइज या काफी कम दाम में खरीदा।

ये भी पढ़े: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रेन लारा ने किया साफ़, बताया कौन होने वाला है हैदराबाद का अगला कप्तान

इस नीलामी में पूरण के पीछे काफी टीमो ने दिलचस्पी दिखाई जहां 3-4 टीमो ने उनके ऊपर बोली लगाई और उनमें रुचि दिखा रहे थे लेकिन लखबऊ की टीम उनके साथ शुरू से टिकी रही और इसी कारण स्क्वाड में उन्हें शामिल कर पाए। हालांकि मैनेजमेंट पर ये भी सवाल उठाए जा रहे है कि 2 विकेटकीपर होने के बाद भी पूरण के पीछे इटनर पैसे क्यूँ खर्च किए गए है।

गौतम गंभीर ने दिया पूरण के रोल को लेकर बयान:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गौतम गंभीर लखनऊ के मेंटर है और उन्होंने पूरण को लेकर कहा है कि "एक फिनिशर है, मैंने उसे कप्तान के तौर पर नहीं देखा, अगर वो स्टोइनिस के साथ बल्लेबाजी करता है या उसी पहले बल्लेबाजी करने उतरता है तो वह हमारे लिए अच्छा हैै।" साथ ही उसके पास खेलने की अपनी टैकनीक है।"