home page

सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रेन लारा ने किया साफ़, बताया कौन होने वाला है हैदराबाद का अगला कप्तान

इस नीलामी में हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा पैसे थे जहाँ उनके पास करीब 42 करोड़ थे, उन्होंने इस नीलामी में कुछ मजेदार खिलाडियों को चुना है जहाँ उन्होंने जिस खिलाड़ी को लेने का फैसला किया उन्होंने लेकर ही माना।
 | 
Brian Lara

आईपीएल को शुरू होने में अभी काफी महीने बाकि है लेकिन अभी से ही सुर्खियों और खबरों का बाज़ार गर्म है और इसका प्रमुख कारण अभी हुआ नीलामी भी हो सकता है जहाँ 23 दिसम्बर को कोच्ची में नीलामी हुई थी जिसमे 405 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था लेकिन 80 खिलाड़ी बीके है।

सारी टिमो ने एक तगड़े स्क्वाड का निर्माण करने का प्रयास किया है और इस नीलामी ने काफी सरे नए रिकॉर्ड बनाए है और हमने काफी कुछ नया देखा है जिसने इतिहास रच दिया है। इस ही नीलामी में हमने आईपीएल के इतिहास की सबसे महँगे बोली लगते हुए देखा।

Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद ने उठाए बड़े और रोचक कदम:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नीलामी में हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा पैसे थे जहाँ उनके पास करीब 42 करोड़ थे, उन्होंने इस नीलामी में कुछ मजेदार खिलाडियों को चुना है जहाँ उन्होंने जिस खिलाड़ी को लेने का फैसला किया उन्होंने लेकर ही माना।

उन्होंने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में खरीदा था जो उनके सबसे महँगे खिलाड़ी थे और इसी के साथ उन्होंने मयंक अग्रवाल के ऊपर भी जमकर बोली लगाई थी और उन्हें भी अपने स्क्वाड में शामिल किया था जहाँ उन्हें टीम ने 8.25 करोड़ में खरीदा। अब सवाल ये उठ रहा है कि इस टीम की कप्तानी करते हुए कौन नज़र आएगा। काफी खबरों के अनुसार हैरी ब्रूक अगले कप्तान हो सकते है।

 Brian Lara

खुद ब्रेन लारा ने इस बारे में दिया अब एक बड़ा बयान:

इसी बीच अब हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है जहाँ उन्होंने कहा की हैरी ब्रूक इंग्लैंड की टीम से खेलते है उनमे काफी ज्यादा आत्मविश्वास भी है। उन्होंने बोला की वो एक खिलाड़ी के तौर पर और बेहतर होते जा रहे है और उन्हें एशिया के कंडीशन में खेलने का अनुभव होता है। उन्होंने अंत में बोला की ये उनका पहला आईपीएल लेकिन उन्हें उम्मीद है वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

मयंक अग्रवाल बन सकते है अगले कप्तान:

ब्रेन लारा ने कुछ साफ़ तो नहीं किया लेकिन उनकी बातो से ये लग रहा है कि टीम मयंक अग्रवाल को अगला कप्तान बना सकती है जहाँ उन्होंने अंतिम साल पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और उन्हें इस चीज का अनुभव भी है। वो घरेलु मुकाबलों में भी टीम की कप्तानी कर सकते है और इसी कारण वो हैदराबाद के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।