"IPL से तो बेहतर है.." IPL और PSL की तुलना में मोहम्मद रिजवान ने दिया एक बड़ा बयान
क्रिकेट खबर: पाकिस्तान सुपर लीग का एक नया सीजन अगले महीने शुरू होने वाला है जहां एक बार और 6 टीमे इस लीग में हिस्सा लेंगे, ये एक काफी रोमांचक लीग होती है जहां काफी जगह से इस लीग में हिस्सा लेने क्व लिए खिलाड़ी आते है।
कल इस लीग के अगले सीजन के लिए ड्राफ्ट हुआ है जहां सारी टीमो ने अपनी अपनी तगड़ी स्क्वाड का निर्माण किया है और सभी की टीमे पेपर पर ठीक ठाक दिख रही है। इस ड्राफ्ट के दौरान काफी ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी और पीसीबी के अहम मेंबर उस वक़्त वहाँ पर मौजूद थे।
मोहम्मद रिज़वान ने दिया है एक कमाल का बयान:
मोहम्मद रिज़वान ने ड्राफ्ट की शुरुआत से पहले ये बड़ा बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि "पीएसएल ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। पहले ऐसी बातें होती थीं कि पीएसएल सफल नहीं होगा, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर हमें भी लगता है कि पीएसएल सफल है। आईपीएल तो है, लेकिन अगर आप दुनिया भर के किसी भी खिलाड़ी से पूछेंगे, जो पीएसएल में खेल चुका है, तो वह कहेगा कि पाकिस्तान की लीग दुनिया की सबसे कठिन लीग है।"
ये भी पढ़े: देखे VIDEO ऋषभ पंत ने लापक एक शानदार कैच, बल्लेबाज़ समेत भारतीय खिलाड़ियों को भी हुई हैरानी
इसके बाद उन्होंने बयान दिया कि पीएसएल का पकिस्तान क्रिकेट के पीछे काफ़ी बड़ा हाथ है, उन्होंने कहा "यहां जो खिलाड़ी रिजर्व हैं, वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेंच पर बैठे हैं। पाकिस्तान को अच्छे बैकअप खिलाड़ी मिल रहे हैं और इसका श्रेय पीएसएल को मिलना चाहिए।"
मोहम्मद रिजवान है एक कमाल के खिलाड़ी:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिजवान एक कमाल के खिलाड़ी है और ख़ास कर के उनका बल्ला टी20 में काफी अच्छा चलता है जहाँ वो पाकिस्तान की टीम के साथ साथ पिएसएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते है।