home page

देखे VIDEO: ऋषभ पंत ने लापक एक शानदार कैच, बल्लेबाज़ समेत भारतीय खिलाड़ियों को भी हुई हैरानी

IND vs BAN 1st TEST: पहले ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने नजमुल हुसैन शांतों को आउट कर दिया जहां उनके बल्ले से किनारा लग कर कीपर के पास गया और ऋषभ पंत ने एक कमाल का कैच लापक लिया।
 | 
rishabh-pant-catch-video

क्रिकेट खबर: मोहम्मद सिराज ने कल बांग्लादेश के बल्लेबाजो की खाल उतार दी जहां उन्होंने कल काफी ज्यादा ही घातक गेंदबाज़ी की है और सभी ही बल्लेबाजो को जमकर परेशान किया है। उनकी गेंदबाज़ी के कारण ही बांग्लादेश के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नही पाया।

कल उन्होंने अपने फेके हुए 9 ओवरों में उन्होंने मात्र 1.6 की इकॉनमी दर से उन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए है वही उनका साथ कुलदीप यादव ने जमकर दिया है जहां काफी अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने भी 4 विकेट लिए वही एक विकेट उमेश यादव के नाम गया।

पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने दिखाई फुर्ती:

404 के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए शुरआत ही अच्छी नही रहा जहां पहले ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने नजमुल हुसैन शांतों को आउट कर दिया जहां उनके बल्ले से किनारा लग कर कीपर के पास गया और ऋषभ पंत ने एक कमाल का कैच लापक लिया।

Mohammed-Siraj

सिराज ने एक कमाल की गेंद डाली जो लहराते हुए बाहर की तरफ जा रही थी और नजमुल हुसैन शांतों  के बल्ले के किनारा ले लिया और उसके बाद उसे ऋषभ पंत ने लपक लिया। ये कैच काफी कठीन था जहां ये बॉल पंत से भी ज्यादा दूर जा रही थी लेकिन उन्होंने डाइव लगाकर ये गेंद लपक लिया।

ऋषभ पंत ने किया अपने आलोचको का मुँह बंद

पिछले कुछ समय से उनके उपरा काफी सवाल उठाए जा रहे है जहां उनके बल्ले से बिल्कुल ही रन नही बन रहे है और इस कारण काफी फैन्स भी उनसे काफी ज्यादा नाराज़ थे। इसी के साथ उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठाए गए थे कि वो टीम में जगह डिज़र्व नही करते है।

ये भी पढ़े: देखे VIDEO- उमेश यादव ने लगाया 100 मीटर का लंबा छक्का, गेंदबाज़ समेत अंपायर भी रह गए दंग

वही ऐसा एक कमाल का कैच लपक कर उन्होंने अपने फिटनेस को तो दिखा ही दिया है वही उन्होंने पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी भी की थी जहाँ उन्होंने 45 गेंदो में 46 रन बनाए थे और टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने में मदद करी थी।

देखे वीडियो: