देखे VIDEO: उमेश यादव ने लगाया 100 मीटर का लंबा छक्का, गेंदबाज़ समेत अंपायर भी रह गए दंग
क्रिकेट खबर: उमेश यादव काफी समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे है और वो एक घातक गेंदबाज़ है जिन्होंने काफी अच्छे प्रदर्शन दिए है और टीम को हमेशा उनसे काफी ज्यादा उम्मीदे होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टेस्ट में वो नए गेंद के साथ सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में से एक है।
कल बल्ले से भी बिखेरा जलवा:
उमेश यादव अंतिम क्षणों में आकर बल्लेबाज़ी भी कर सकते है और बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबलियत रखते है जो उन्हें काफी अहम खिलाड़ी बना देती है क्यूँकि वो काफी जल्दी काफी तेज और महत्वपूर्ण रन बना देते है जिस से अंत मे जाकर टीम को काफी फायदा होता हैं।
कल भी वो कुलदीप यादव के आउट होने के बाद 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आये और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 10 गेंदो में 15 रन बना डाले जो कि काफी अहम रन है, उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी में कुल 2 छक्के भी जड़े थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उन दोनों छक्कों में से उन्होंने एक छक्का 100 मीटर दूर मारा था, ये घटना 132 ओवर के चौथे गेंद की थी जब मेहदी हसन ने एक फ्लाइट गेंद डाली जिसे उमेश यादव ने बैठ कर ताकत से मिड विकेट की तरफ मारा और ये एक लंबे छक्के में तब्दील हो गया जो कि 100 मीटर दूर जाकर गिरा।
गेंदबाज़ी में बांग्लादेश के बल्लेबाजो को किया तंग:
अपनी घातक गेंदबाज़ी से उन्होंने सभी बल्लेबाजो को तंग भी किया जहां उनकी लहराती हुई गेंद का जवाब किसी के पास नही था और उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। वही मोहम्मद सिराज ने कल 3 विकेट लिए वही 4 विकेट कुलदीप यादव के नाम हुए।
देखे वीडियो: