home page

LIVE मैच में बांग्लादेश ने कर डाली ये बड़ी गलती, भारत को अंपायर ने फ्री मैं दिया 5 रन, देखें वीडियो आखिर क्या हुआ

भारत को पांच बोनस रन मिले। ऑनफील्ड अंपायर ने बांग्लादेश टीम पर जुर्माना लगाया जहां टीम इंडिया को ज्यादा से ज्यादा 2 रन मिलने थे वहीं 5 बोनस के रन मिल गए।
 | 
India Bangladesh

क्रिकेट खबर: दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद बांग्लादेश की टीम काफी ज्यादा परेशानी में नज़र आ रही है क्यूंकि भारतीय गेंदबाज़ों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और बांग्लादेश के बल्लेबाजो को परेशान कर के रखा हुआ है और उनका कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया।

भारतीय गेंदबाज़ों की तरफ से आज काफी अच्छी गेंदबाज़ी ही जहां आज भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए वही सिराज ने भी 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 8 विकेट खो कर मात्र 138 ही बना पाई है और टीम के ऊपर काफी ज्यादा दबाब है। 

Bangladesh

बांग्लादेश के याशीर अली ने करी गलती : 

वही आज दिन के शुरुआत में बांग्लादेश जब फील्डिंग कर रही थी तब का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है,बांग्लादेश  के फील्डर याशीर अली के एक गलती के कारण भारत को 5 फ़ालतू रन मिले थे जिस से टिम को काफी फायदा हुआ था।

Field

आपकी जानकारी के लिए बता दे तैजुल इस्लाम गेंदबाज़ी कर रहे थे तब अश्विन ने स्लिप के बगल से शॉट मारा जो याशीर अली पकड़ने के इए भागे और जब उन्होंने वापिस कीपर की तरफ थ्रो किया तब बॉल हेलमेट पर लग गया जिस कारण नियाम के अनुसार 5 अतिरिक्त रन मिले।

भारत ने पहले पारी में अच्छा स्कोर खड़ा किया: 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 404 रन बनाए और उनके तरफ से पुजारा ने 90 रन बनाए वही श्रेयस अय्यर ने भी 86 रन बनाए है। वही ऋसभ पंत ने भी एक ताबड़तोड़ 46 रनो की पारी खेली थी।