LIVE मैच में बांग्लादेश ने कर डाली ये बड़ी गलती, भारत को अंपायर ने फ्री मैं दिया 5 रन, देखें वीडियो आखिर क्या हुआ
क्रिकेट खबर: दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद बांग्लादेश की टीम काफी ज्यादा परेशानी में नज़र आ रही है क्यूंकि भारतीय गेंदबाज़ों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और बांग्लादेश के बल्लेबाजो को परेशान कर के रखा हुआ है और उनका कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया।
भारतीय गेंदबाज़ों की तरफ से आज काफी अच्छी गेंदबाज़ी ही जहां आज भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए वही सिराज ने भी 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 8 विकेट खो कर मात्र 138 ही बना पाई है और टीम के ऊपर काफी ज्यादा दबाब है।
बांग्लादेश के याशीर अली ने करी गलती :
वही आज दिन के शुरुआत में बांग्लादेश जब फील्डिंग कर रही थी तब का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है,बांग्लादेश के फील्डर याशीर अली के एक गलती के कारण भारत को 5 फ़ालतू रन मिले थे जिस से टिम को काफी फायदा हुआ था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे तैजुल इस्लाम गेंदबाज़ी कर रहे थे तब अश्विन ने स्लिप के बगल से शॉट मारा जो याशीर अली पकड़ने के इए भागे और जब उन्होंने वापिस कीपर की तरफ थ्रो किया तब बॉल हेलमेट पर लग गया जिस कारण नियाम के अनुसार 5 अतिरिक्त रन मिले।
5 penalty runs were awarded to India.pic.twitter.com/H9ECVqbSon#INDvsBangladesh | #BANvsIND | #BANvIND
— Saikat Ghosh (@Ghosh_Analysis) December 15, 2022
भारत ने पहले पारी में अच्छा स्कोर खड़ा किया:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 404 रन बनाए और उनके तरफ से पुजारा ने 90 रन बनाए वही श्रेयस अय्यर ने भी 86 रन बनाए है। वही ऋसभ पंत ने भी एक ताबड़तोड़ 46 रनो की पारी खेली थी।