home page

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स इस तरीका से कर सकती है मुम्बई इंडियंस की बराबरी

चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस की राइवर्ली सभी को पता है जहां दोनो ही टीम के बीच जब भी मुकाबला होता है तो काफी रोमांचक मुकाबले होते है।
 | 
Csk vs MI

क्रिकेट खबर: आईपीएल 2023 की शरूआत में अब काफी कम ही समय रह गया है जहां कुछ ही दिनों में ये लीग की शरूआत होगी। इस सीजन की शुरआत 31 मार्च से हो रही है जहां पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी वापसी करनी चाहेगी वही उनका सामना मुम्बई इंडियंस से होगा जहां पिछले सीजन चेन्नई औए मुम्बई ही अंतिम स्थान पर थी। दोनो ही टीम इस लीग की सबसे सफल टीम है, मुम्बई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल के खिताब जीता है वही चेन्नई 4 बार की विजेता है।

CSK now in deep trouble, this star players ruled out of IPL 2022

चेन्नई ऐसे करेगी बराबरी:

चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस की राइवर्ली सभी को पता है जहां दोनो ही टीम के बीच जब भी मुकाबला होता है तो काफी रोमांचक मुकाबले होते है वही सभी फैन्स इस मुकाबले के लोय काफी ज्यादा उत्साहित रहते है। दोनो ही टीम एक दूसरे को हराने के सोचते रहती हैं।

आज तक आईपीएल के इतिहास में दोनो ही टीमो का आमाना-सामना 34 मुकाबलो में हुआ है जिसमे मुम्बई की टीम ने 20 मुकाबले जीती है वही चेन्नई की टीम ने 14 बार इस मुकाबले को अपने नाम किया। चेन्नई की टीम इस बार मुम्बई की बराबरी करनी चाहेगी।

Dhoni and rohit

इस बार चेन्नई की टीम काफी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है जहां इस बार चेन्नई की बोलिंग अटैक काफी ज्यादा मजबूत है लेकिन मुम्बई की टीम की बराबरी करने के लिए चेन्नई को इस बार का खिताब अपने नाम कड़ना होगा जहां इस बार का खिताब जीत कर चेन्नई भी 5 बार की विजेता बन जाएगी।

ये भी पड़े: लगातार 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिन्स ने मारी हार, सीरीज़ समाप्त होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए हो गए रवाना