लगातार 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिन्स ने मारी हार, सीरीज़ समाप्त होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए हो गए रवाना
क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया एक भारत दौरे कुछ खास नही रह है जहां अभी तक खेले गए दोनो ही टेस्ट मुकाबलो में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और उनकी टीम इन दोनों मुकाबलो में फ्लॉप रही है और टीम की काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दोनों हार काफी बड़े हार थे जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 1 पारी और 132 रन से गवाया था वही दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो एक अच्छे पोजीशन में होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 6 विकेट से गवा दिया।
पैट कम्मिन्स हुए घर के लिए रवाना:
ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दोनों हार के बाद काफी मुश्किल में पड़ गई है जहां टीम पूरे तरीके से फ्लॉप रही है वही उनके खिलाड़ी काफी ज्यादा चोटिल भी हो रहे है और मुकाबले मिस कर रहे है। हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आ गयी है।
सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिन्स इस दूसरे मुकाबले के बाद अपने घर सिडनी के लिए रवाना हो गए है। वो फैमिली में बीमारी के कारण अचानक ऑस्ट्रेलिया वापिस गए है लेकिन वो तिसरे टेस्ट की शरूआत से पहले वापिस इंडिया आ जाएंगे जो अच्छी बात है।
जोश हेजलवुड भी हुए सेरिसस बाहर:
ऑस्ट्रेलिया की परेशानी खत्म ही नही हो रही है जहां पहले मुकाबले में चोटिल हुए जोश हेजलवुड अभी तक चोट से उभर नही पाए है जहां उन्होंने दोनो मुक़ाबले मिस किए है वही अब खबर आ रही है कि अब वो इस पूरे सीरीज से ही बाहर हो चुके है जहां उन्हें चोट से उभरने में और टाइम लगेगा।
ये भी पड़े: पैट कम्मिन्स ने बताया कौन हे बेहतर ? विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने चुना एक को, किया बड़ा खुलासा