home page

इन 3 खिलाड़िओं को मौका नहीं दे कर रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी भूल, नतीजा वर्ल्ड कप से हाथ धोना पड़ा

 | 
rohit sharma big mistakes

क्रिकेट न्यूज: इस साल टी-20 बिश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। बिश्वकप अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अभीतक सुपर-12 राउंड और दो सेमीफाइनल भी खतम हो चुका है। आखिरी सेमीफाइनल में इंग्लंड ने भारतीय टिम को 10 विकेट से हराकर फाइनल में अपना जगह बनाई। नवंबर 13 तारीख को पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच में फाइनल खेला जाएगा। इसी बीच टिम इंडिया को मिली हार के बाद तमाम तरह की बातें चल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा अगर इन 3 खिलाड़ी को खिलाते तो परिणाम कुछ और होता। तो आइए जानते है वो 3 खिलाड़ी के बारे में। 

युजवेंद्र चहल:-

Yezuvendra Chahal

ये भी पढ़ें: शर्मनाक हार के बाद संन्यास लेंगे विराट और रोहित? कोच राहुल द्रविड़ ने किया चौंकाने वाला खुलासा

युजवेंद्र चहल भारतीय टिम के सबसे कामयाब टी-20 गेंदबाज है। उन्होने अपने चतुर गेंदबाजी के काफी मैच जिताया हैं। इस साल टी-20 बिश्वकप में चहल का चयन हुआ था, पर एक भी मैच में मौका नहीं मिला। चहल ऑस्ट्रेलिया के बड़े बाउंड्री पर विकेट लेने में माहिर है। पर उन्हे एक भी मौका नहीं मिला। चहल अबतक 69 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 85 विकेट ले चुके हैं।

पृथ्वी शॉ:-

prithvi shaw

पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रन किए है। उनको बतौर ओपनेर बल्लेबाज के रूप में टिम में शामिल किया जा सकता था। पर उनका इस बिश्वकप में चयन नहीं हुआ। पृथ्वी शॉ पावरप्ले में काफी तेजी से रन बनाते हैं। इस बिश्वकप में केएल राहुल और रोहित शर्मा बहुत धीमी गति से पावरप्ले में रन बनाए। जिसके कारण इंडिया पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बना पाए।

उमरान मलिक:-

umran malik

उमरान मालिक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। उनका इस आईपीएल प्रदर्शन देखकर उनको भारतीय टिम में जगह मिला था। वो अपनी 150kph की रफ्तार से गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध है। उमरान अगर बिश्वकप में सिलेक्ट होते तो उनका तेज गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रहते।

अगर इन तीन खिलाड़ी को टी-20 बिश्वकप 2022 में खेलने को मौका मिलता, तो यह तीनों अपना प्रदर्शन दिखाकर टिम को काफी मदद करते।