home page

शर्मनाक हार के बाद संन्यास लेंगे विराट और रोहित? कोच राहुल द्रविड़ ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 | 
Rahul and Rohit

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में खेला गया। इंग्लंड और इंडिया के बीच में ये दूसरा सेमीफाइनल मैच था। इस मैच में इंग्लंड के कप्तान जोस बटलर टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लीया। इंडिया पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का पारी खेला। इंग्लंड इस लक्ष्य को 10 विकेट से जीत लिया। इंग्लंड अब फाइनल नवंबर 13 तारीख को पाकिस्तान के साथ खेलेगा। इंडिया की इस हार के बाद फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स तक हर कोई निराश है। इस शर्मनाक हार के बाद इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइए इसके बारे में जानते है।

राहुल द्रविड़ का बयान:-

टिम इंडिया के पूर्व कप्तान तथा टिम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इंग्लंड से हारने के बाद प्रेस कनफ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने अपनी बयान में कहा, “रोहित-विराट और भुवनेश्वर के टी20 करियर के भविष्य पर बात नहीं करना चाहूंगा। सिर्फ एक मुकाबले के आधार पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। यह खिलाड़ी लंबे अरसे से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, इसीलिए हम पहले बल्लेबाजी करने से खुश थे। लेकिन आखिरी 5 ओवर में विराट और हार्दिक आउट हो गए जिससे 15/20 रनों का अंतर आ गया।”

Rahul Dravid

ये भी पढ़ें: Watch: ऋषभ पंत ने दिया बलिदान,'खुद को पीछे, टीम को आगे रखते हैं पंत' आउट होकर हार्दिक को Thumbs Up का इशारा किया

टिम इंडिया के इस प्रदर्शन से हर कोई निराश है। यह एक नॉकआउट मैच था। इंडिया टिम के इसी हार के साथ सेमीफाइनल से आउट हो गए। इस मैच में इंडिया टिम का प्रदर्शन काफी साधारण था। इंडिया के ओपनेर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और एक भी विकेट लेने में असफल रहे।

सेमीफाइनल मैच का हाल:-

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लंड और इंडिया के बीच में था। इस मैच में जोस बटलर टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। भारतीय टिम की तरफ से हार्दिक और विराट एक अर्धशतकीय पारी खेले।

Rohit Kohli

इंग्लंड रन को चेज करते हुए 10 विकेट से मैच को जीत लिया। जहां इंग्लंड के कप्तान बटलर ने 80 रन और हेल्स ने 86 रन का पारी खेले। इस पारी के बाद हेल्स को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला। इस मैच को इंग्लंड ने 10 विकेट से मैच को जीत लिया। इसी जीती के साथ इंग्लंड फाइनल में क्वालिफाइ कर गया।