home page

अक्षर पटेल की बजह से रविन्द्र जडेजा को नहीं मिलेगी टीम में जगह ? वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान

अक्षर पटेल काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है वही वो गेंद से भी टीम की काफी मदद कर रहे है जिस कारण वो जडेजा की कमी खलने नही दे रहे है। अभी सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैै।
 | 
akshar patel and rabindra jadeja

क्रिकेट खबर: भारत के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है जहां ये उनकी फिटनेस के कारण हो रहा है। आपकी जानकारी के किए बता दे कि वो पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे है जहां इसी कारण वो टीम से बाहर है।

अभी उनके जगह टीम उन्ही के तरह खिलाड़ी अक्षर पटेल को मौका दे रही है जहां वो।अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है और एओं जडेजा की कमी नही खलने दे रहे है। खास कर कर पिछले कुछ मुकाबलो में उनका प्रदर्शन अव्वल दर्जे का रहा है और वो अपने फैन्स के ऊपर काफी उभर कर आगए है।

वसीम जाफर ने जमकर करी है अक्षर पटेल की तारीफ:

अभी अक्षर पटेल काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है वही वो गेंद से भी टीम की काफी मदद कर रहे है जिस कारण वो जडेजा की कमी खलने नही दे रहे है। अभी सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे है और इसी कारण जडेजा की कोई भी बात नही हो रही है। अभी भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने भी उनकी तारीफ की है।

hardik pandya on akshar patel last over

उन्होंने कहा कि " टीम इंडिया को जडेजा की कमी जरूर खलती है, वह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं लेकिन यह भी बात है कि अक्षर पटेल के टीम में आने के बाद कोई जडेजा के बारे में ज्यादा बात नहीं करता है। यह साफ तौर पर दिखाता है कि एक ऑलराउंडर के रूप में वह कितने परिपक्व हो चुके हैं। टीम इंडिया भाग्यशाली है कि उन्हें पटेल के रूप में एक अच्छा ऑलराउंडर मिला है. वह टीम के लिए पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं, फिर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।"

ये भी पढ़े: IND vs SL- सूर्यकुमार ने जड़ा आतिशी शतक, खेली एक ताबड़तोड़ पारी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

अक्षर पटेल ने खेली थी कमाल की पारी:

दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने भारत को उस मुकाबले में करीब करीब जीता दिया था, उन्होंने 31 गेंदो में 65 रनो की पारो खेली थी वही इसी के साथ उन्होंने गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।