IND vs SL: सूर्यकुमार ने जड़ा आतिशी शतक, खेली एक ताबड़तोड़ पारी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड
क्रिकेट खबर: श्रीलंका की टीम अभी भारत के दौरे पर आई है जहां आज राजकोट के मैदान में इस टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तीन मुकाबलो की टी20 श्रृंखला भारत ने जित लिया हे।
सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी:
इस निर्णायक मुकाबले में एक बार और भारत के कमाल के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी जहां आज उन्होंने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय कैरियर का तीसरा शतक जड़ा है और उन्होंने आज श्रीलंका के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई करी है।
उन्होंने आज चौथे नंबर पर आकर शुरू से ही काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और 51 गेंदो में उन्होंने आज 112 रन बनाए है जहां उनकी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी इस कमाल की पारी की अभी जमकर तारीफ हो रही और उन्होंने आज मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए है और काफी अनोखे शॉट भी खेले है।
सूर्य बने टी20 में सबसे ज्यादा 100 रन बनाने वाले मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज:
सूर्यकुमार यादव ने शतक बनाने के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हे। उन्होंने सबसे ज्यादा 3 बाद टी20 क्रिकेट में शतक बनाया हे। उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल, आर रोसौव, डेविड मिलर, ग्लेन फिलिप्स और भारतीय खिलाडी केएल राहुल सबने 2-2 शतक जड़ा हे।
इस मुकाबले में हार्दिक ने एक बार और सभी को चौकाने वाला निर्णय लिया जहां उन्होंने आज टॉस जीत कर पहले बलनबाजी करने का फैसला किया। उनका फैसला शुरू में गलत साबित हुआ।
ये भी पढ़े: टी20 सीरीज हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने दी खुली चुनौती, कहा "हम वनडे सीरीज को...
हालांकि इसके बाद अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे राहुल त्रिपाठी ने अपने अंदाज में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और मात्र 16 गेंदो में 35 रन बनाए। इसके बाद सुर्या की पारी के कारण भारत 228 के विशाल स्कोर तक पहुँच पाई।
इस बिशाल लख्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम सिर्फ 137 पर ही ऑल आउट हो गई। भारत ने इस मुकाबले को आसानी से जित लिया। अब ODI सीरीज 10 जनबरी को खेला जाना हे।