home page

‘मैं चाहता हूं विराट कोहली T20 से संन्यास ले लें वरना...’ शोएब अख्तर की विराट कोहली को अजीब सलाह

हाल ही में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। उस मैच का असली हीरो विराट कोहली थे। क्यूंकी विराट शुरुआत से लेकर लास्ट तक पिच में डटे रहे और 53 गेंदो में नाबद 83 रन की एक शानदार इनिंग्स खेले।

 | 
Shoaib Akhtar

आस्ट्रेलिया में टी-20 बिश्वक्प शुरू हो चुका है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में था, इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर अपनी जीत की शुरुआत किया। ये मैच का नायक विराट कोहली थे। भारत का विकेट जल्दी गिरने के कारण कोहली को भी जल्दी क्रीज में आना पड़ा, और उसमे कोहली नायक निकले और मैच को जीता दिया। तो आइए जानते है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर क्यूँ विराट कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी है।

Shoaib Akhtar said Virat kholi didn't leave captaincy but was forced to do so

विराट को शोएब अख्तर ने दिया सलाह:-

हाल ही में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। उस मैच का असली हीरो विराट कोहली थे। क्यूंकी विराट शुरुआत से लेकर लास्ट तक पिच में डटे रहे और 53 गेंदो में नाबद 83 रन की एक शानदार इनिंग्स खेले। जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बयान में बोले की, "कोहली को अब टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेनी चाहिए। क्यूंकी वो जितनी ऊर्जा मेलबर्न के मैच में लगाये। अगर उतनी ऊर्जा वो वनडे में लगाएं तो और शतक ठोक सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जोश मैं आकर कुछ ऐसा करने लगे राहुल द्रविड़, पहली बार देखने को मिला उनका एसा रूप, देखें वीडियो

Hardik Pandya

हार्दिक और विराट का शानदार पार्टनरशिप:-

भारत का जल्दी विकेट गिरने के कारण विराट और उसके वाद हार्दिक को क्रीज में जल्दी आना पड़। इन दोनों ने 113 रन की एक शानदार पारी खेली जिसके बदौलत भारत जीत हासिल करने में कामयाब रहा। इस जीत में हार्दिक पांड्या का भी बहुत बड़ा जोगदान है। उन्होने 37 गेंदो में 40 रन किया जिसमे 2 छक्के और 1 चौके शामिल था। विराट तो इस मैच का हीरो थे। उन्होने 53 गेंदो में नाबाद 83 रन का एक शानदार इनिंग्स खेला जिसमे 4 छक्के और 6 चौके शामिल था। विराट को इसीलिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

शतक जड़े थे एशिया कप में:-

विराट पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं थे। विराट एशिया कप 2022 के जरिए फॉर्म में वापसी की। एशिया कप में उहोने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक शानदार शतकीय इनिंग्स खेले। उस मैच में विराट 61 गेंदो में नाबाद 122 रन किए थे और इसमे 6 छक्के - 12 चौका शामिल था। ये उनका पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक था। इस टूर्नामेंट में विराट सबसे अधिक रन करने मामले में दूसरे स्थान पर थे।