पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जोश मैं आकर कुछ ऐसा करने लगे राहुल द्रविड़, पहली बार देखने को मिला उनका एसा रूप, देखें वीडियो
किसी भी मैच के दौरान पूरी तरह शांत दिखने वाले कोच राहुल द्रविड़ भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में एक अलग ही अवतार में नजर आए।
रविवार को T-20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में दूसरी मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में था। इस मैच में भारत टस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था ओर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करके 159/8 रन किया। इसके जबाब में भारत ने आखिरी गेंद में 160/6 रन करके अपनी नाम में जीत दर्ज किया। टिम इंडिया के भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ इंडिया के जीत के बाद कुछ एसा किया जो लोगों ने आज से पहले कभी नहीं देखा था। और जिस के कारण राहुल द्रविड़ सुर्खियां बटोर रहे हैं।
राहुल द्रविड़ का वीडियो हुआ वाइरल:-
पूरी तरह शांत देखने वाले कोच राहुल द्रविड़ का अलग ही अवतार देखने मिला। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में रविचन्द्रन अश्विन जेसे ही कभर पर सार्ट मारा उसी समय टिम इंडिया इह मैच जीत गया। और उस वक़्त राहुल द्रविड़ भी जीत का जश्न मना रहे थे। और वे इतना खुस हो गए कि अपने आप पर काबू नहीं करपाए ओर जश्न म
A packed MCG chanting for Virat Kohli 🏟
— ICC (@ICC) October 23, 2022
Raw vision: Behind the scenes of India’s sensational win 📹
Goosebumps. #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/MNjmOLKO7r
नाने लगे। भारत का यह ऐतिहासिक जीत के बाद सभी खिलाड़ी और भारत के सभी दर्शक खुस हो गए।
ये भी पढ़ें: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसक को किया रोस्ट - चेक पोस्ट
विराट ने साबित किया वो किंग क्यों है:-
मैच के बाद आईसीसी कि औरसे सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया हैं, जिसमे राहुल द्रविड़ और भारत के तमाम खिलाड़ियों के वीडियो शेयर किया गया हैं। उस वीडियो को देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगे।
जब इंडिया बल्लेबाजी करने आयी तब भारत का शुरूआत अच्छी नहीं रही। इंडिया का विकेट तुरंत गिरगया। लेकिन बाद में विराट और हार्दिक की एक साझेदारी ने टिम इंडिया को जीत दिला दिया। विराट इस मैच के हीरो थे। उन्होने 53 गेंदो में 83 रन किया। ओर वो सबको बतादिए की वो क्रिकेट का असली किंग है। और बाद में अश्विन ने आखिरी गेंद में कभर के ऊपर एक सार्ट मार के मैच को जीतलिया।