home page

फैंस के लिए खुशखबरी, फिर से आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान, नोट कर लीजिए ये डेट

रविवार को मेलबर्न में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच एक ऐतिहासिक मैच था।

 | 
India Pakistan

ऑस्ट्रेलिया में 2022 का टी-20 बिश्वकप शुरू हो चुका है। सुपर-12 मुकाबले में दूसरी मैच 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में था। इस मैच में पाकिस्तान 159/8 रन करके 160 रन का टार्गेट दिया था और इस मैच को भारत 4 विकेट से जीत हासिल की और इस मैच का हीरो विराट कोहली थे।

फिर से आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान:-

t20 world cup 2022 ind vs pak match

पहले भारत और पाकिस्तान का मैच बहुत रोमांचक था। इस मैच को जितनी बार देखाजाए उतनी कम है। अगर टी-20 बिश्वकप फाइनल में दोनों टिम पहुंचती है तो फिर से दोनों टिम आमने-सामने हो सकती है। पर ये अभी कहा नहीं जा सकता क्यूंकी अभी आगे बहुत सारे मैच बाकी है। पर दोनों टीमों का संतुलन बहुत अच्छा है।

भारत का रोमांचक बिजय:-

रविवार को मेलबर्न में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच एक ऐतिहासिक मैच था। इस मैच में भारत टस जीत कर पहले गेंदबाजी किया। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बाबर आजम और महम्मद रिजवान को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत की तरफ से हार्दिक और अर्शदीप 3-3 विकेट लिए। शामी 1 विकेट और भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट लिए। उसके बाद मसूद और इफ्तिखार ने कुछ समय के लिए पारी को संभाला। इफ्तिखार 51 रन करके पवेलियन लॉट गए। उसके बावजूद मसूद ने भी एक अर्ध शतकीय इनिंग्स खेल कर टिम का स्कोर 159 बनादिया।

ind vs pak t20 wc 2022

ये भी पढ़ें: BCCI के पद से हटने के बाद सौरव गांगुली का बड़ा भविष्यवाणी, बोले इस 4 टीम के बिच होगा T20वर्ल्डकप का सेमीफाइनल

टिम इंडिया 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत में जल्दी विकेट खोदिया। के एल राहुल 4 और रोहित शर्मा 4 रन करके पवेलियन लॉट गए। उसके बाद सूर्यकुमार भी जल्दी आउट होके पवेलियन लॉट गए। दायें-बाएँ कांबिनेशन के लिय आए अक्षर पटेल रन आउट होकर पवेलियन लॉट गए। फिर हार्दिक बल्लेबाजी करने के लिए आए। हार्दिक और विराट ने एक 113 रन की पार्टनरशिप किया। जिसके कारण इंडिया मैच में फिर से वापस आगया। हार्दिक 40 रन करके आउट हो गए। फिर अश्विन ने कभर के उपरे से एक सार्ट खेलकर मैच को जीता दिया। पर कोहली का योगदान इस मैच में बहुत है। उन्होने 83 रन की नाबाद इनिंग्स खेले और मैच को जीता ही दिया।