home page

BCCI के पद से हटने के बाद सौरव गांगुली का बड़ा भविष्यवाणी, बोले इस 4 टीम के बिच होगा T20वर्ल्डकप का सेमीफाइनल

भारत के पूर्व कप्तान तथा बीसीसीआई के पूर्व अधध्क्ष्य सौरभ गांगुली एक मीडिया से बात करते समय बोले की, इस टी-20 बिश्वकप में चार टिम सेमीफाइनल में पहुचेंगे।

 | 
Sourabh ganguly

आस्ट्रेलिया में बिश्वकप 2022 शुरू हो छुका है। इसमे 12 टीमों ने सुपर 12 स्टेज में हर टिम के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस मैच में टिम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार था। यह एक ऐतिहासिक मैच था। इस मैच में विराट कोहली नायक थे। क्रिकेट के सभी दिग्गजो ने अभी अपनी पसंदीदा टिम के समर्थन और कोन ये बिश्वकप जीतेगा उसके बारे में वता रहे हैं। इसी सूची में टिम इंडिया का पूर्व कप्तान तथा बीसीसीआई के पूर्व अधक्ष्य सौरभ गांगुली टी-20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Sourav Ganguly

सौरभ गांगुली का भबीष्यबाणी:-

भारत के पूर्व कप्तान तथा बीसीसीआई के पूर्व अधध्क्ष्य सौरभ गांगुली एक मीडिया से बात करते समय बोले की, इस टी-20 बिश्वकप में चार टिम सेमीफाइनल में पहुचेंगे। उन्होने आगे कहा की, "जिसमे भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है। उन्होने बताया की दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छी गेंदबाज है, जो की उन्हे आस्ट्रेलिया के परिस्थितियों में बहुत मदद होगा।" उन्होने आगे कहा की भारत विजेता के लिए प्रबल दावेदार है। उसके ऊपर उन्होने कहा की,"पहले क्या हुआ, हमें उस बारे में नहीं सोचना चाहिए. भारत टूर्नामेंट जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक होगा. हमारी टीम काफी मजबूत है, टीम में बड़े हिटर हैं. टी20 क्रिकेट में फॉर्म होना बेहद जरूरी है।"

2021 फाइनलिस्ट को रखा बाहर:-

टी-20 बिश्वकप में फाइनल में पहुँचने वाली पाकिस्तान टिम को भी सेमीफाइनल में जगह नहीं दिया है। सौरभ गांगुली के मुताबिक पाकिस्तान के अच्छी गेंदबाजो के बावजूद वो सेमीफाइनल में जगह नहीं पाएंगे। पाकिस्तान हार ने के बावजूद भी अच्छी बल्लेबाजी की है। पाकिस्तान की अच्छी गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद भी सेमी फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी। गांगुली न्यूजीलैंड टिम को भी इस लिस्ट में जगह नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: Watch: 'मुझे बचाने के लिए थैंंक यू अश्विन', दिनेश ने अश्विन को क्यों कहा ऐसे? वाइरल हुआ मेलबर्न एयारपोर्ट का ये वीडियो

Virat Kohli

भारत के सम्मान को बचाया कोहली:-

रविवार को मेलबर्न में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच एक ऐतिहासिक मैच था। इस मैच में भारत टस जीत कर पहले गेंदबाजी किया। तेज गेंदबाजी अर्शदीप ने बाबर आजम और महम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके बाद मसूद और इफ्तिखार ने कुछ समय के लिए पारी को संभाला। इफ्तिखार 51 रन करके पवेलियन लॉट गए। उसके बावजूद मसूद ने भी अर्ध शतकीय इनिंग्स खेल कर टिम का स्कोर 159 बनादिया। भारत की गेंदबाजो में से हार्दिक और अर्शदीप 3-3 विकेट लिए। शामी 1 विकेट और भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट लिए।

टिम इंडिया 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत में जल्दी विकेट खोदिया। के एल राहुल 4 और रोहित शर्मा 4 रन करके पवेलियन लॉट गए। उसके बाद सूर्यकुमार ने भी कुछ ज्याद रन नहीं कर पाए और जल्दी आउट होके पवेलियन लॉट गए। दायें-बाएँ कांबिनेशन के लिय आए अक्षर पटेल रन आउट होकर पवेलियन लॉट गए। फिर हार्दिक बल्लेबाजी करने के लिए आए। हार्दिक और विराट ने एक 113 रन की पार्टनरशिप किया। जिसके कारण इंडिया ये मैच जीत गया। हार्दिक 40 रन करके आउट हो गए। फिर दिनेश भी आउट हो गए। फिर आए अश्विन, तब इंडिया को 1 गेंद में 2 रन चाहिए था। फिर अश्विन ने कभर के उपरे से एक सार्ट खेलकर मैच को जीता दिया। पर कोहली का योगदान इस मैच में बहुत है। उन्होने 83 रन की नाबाद इनिंग्स खेले। जब इंडिया का विकेट गिर रहा था तब बो खेलकर अंत में मैच को जीता ही दिया।