home page

Watch: 'मुझे बचाने के लिए थैंंक यू अश्विन', दिनेश ने अश्विन को क्यों कहा ऐसे? वाइरल हुआ मेलबर्न एयारपोर्ट का ये वीडियो

 | 
Team india

टिम इंडिया अपनी पहली जीत के बाद 27 अक्टूबर को निदरलैंड के खिलाफ दूसरी T-20 मैच के लिए सिडनी पहुंच चुकी है। बीसीसीआई(BCCI) ने मेलबर्न से सिडनी तक की जात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे टिम के बीच मजेदार बातचित और फेंस के साथ खिलाड़ी फोटो लेते हुए नजारा कैद हुई है।

Team india

जिसमे कुछ फेंस पहले मैच के हीरो किंग कोहली के साथ सेलफी ले रहे थे और कुछ उनका आटोग्राफ ले रहे थे। दिनेश कार्त्तिक और अश्विन के बीच मजेदार बातचीत हो रहा था, कार्त्तिक ने कैमरे पर कहा की, "कल मुझे बचाने के लिए शुक्रिया"। उसके बाद अश्विन हँसे और तमिल मे कहा, "एथावडु करुथा पेसालमे"। जिसका मतलब था की "कुछ मीनिंगफुल कहो"। कार्त्तिक जाने से पहले अश्विन को बोला "कुल एंड काल्म"।



यह वीडियो सोशल मीडिया पर राज कर रहा है। फेंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। पहला मैच मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ था। जो की एक ऐतिहासिक मैच था, आखिरी ओवर में हार्दिक आउट होने के बाद दिनेश कार्त्तिक क्रीज पर आए, लेकिन वो मैच को फीनिस नहीं कर पाए और आउट हो गए। उसके बाद अश्विन आखिरी गेंद में कभर के ऊपर सार्ट मार के जिताया था। अगर यह मैच भारत हार जाता तो दिनेश कार्त्तिक के ऊपर सवाल उठता क्योंकि वो एक अछे फिनिशर हैं। उस ऐतिहासिक मैच का हीरो विराट कोहली थे।