home page

देखे VIDEO: युजवेंद्र चहल ने सरेआम सूर्यकुमार के हाथो को चूमा, ये वीडियो सोसेल मिडिया पर हो रही हे बायरल

सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी जहाँ उन्होंने मात्र 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया। मैच के बाद एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे चहल ने सूर्या के हाथो को चूमा।
 | 
Yuzi-Chahal-kissed-Suryakumar-Yadav-hand

क्रिकेट खबर: भारत और श्रीलंका के बीच कल राजकोट के मैदान में टी20 श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया जो इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला था और भारत ने इस मैच को अपने नाम कर के इस सीरीज को अपने कब्जे मर कर लिया है। भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

कल कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ उनका फैसला सही साबित हुआ और भारत ने इस मुकाबले में 228 रन बोर्ड पर जड़ डाले और ये एक काफी बड़ा स्कोर था और इसका पीछा करते हुए श्रीलंका मात्र 137 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी:

कल राजकोट में सुर्याकुमार नाम का एक तूफ़ान आया था उनके इस तूफ़ान में श्रीलंका के सभी गेंदबाज़ उड़ गए। उन्होंने कल अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा और उन्होंने कल कमाल की बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाये और उन्के कुछ शॉट काफी ज्यादा कमाल के थे।

chahal kisses suryakumar hand

ये भी पढ़े: IND vs SL- सूर्यकुमार ने जड़ा आतिशी शतक, खेली एक ताबड़तोड़ पारी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

उन्होंने 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी जहाँ उन्होंने मात्र 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था और ये भारत के तरफ से सबसे तेज़ टी20 शतक है वही इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड हुआ है जहाँ वो 3 शतक पुरे करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ है और उन्होंने ये कारनामा मात्र 43 पारियों में किया।

युजवेंद्र चहल ने सूर्या के हाथो को चूमा:

आपकी जानकारी के लिए बता दे सूर्या की इस पारी से सभी लोग काफी ज्यादा खुश थे जहाँ सभी लोगो ने जमकर उनकी पारी की तारीफ की वही इसी के साथ उनके साथी खिलाडियों ने भी उनकी इस पारी का जमकर लुप्त उठाया, मैच के बाद एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे चहल ने सूर्या के हाथो को चूमा और वो उनकी पारी की तारीफ करते दिखे।