home page

IND vs NZ ODI Series: श्रेयस अय्यर हुए बहार तो RCB का ये घातक खिलाडी हुआ टीम इंडिया में शामिल

न्यूजीलैंड सीरीज से श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए है। उनकी जगह बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया हैं। 

 | 
ind vs nz series sreyash iyer out rajat patidar in

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम को अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है और इसके लिए दोनो टीमे काफी ज्यादा उत्साहित है लेकिन अभी भारत के लिए एक बुरी खबर आई है जहां उनके मिडल आर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए है।

ind vs nz series sreyash iyer out rajat patidar in

उन्हें कमर में चोट आई है जहां उन्हें काफी दर्द है और इसी कारण उन्हें आराम करने की सलह दी गई है और वो एनसीए गए है ताकि वो रिहैब कर पाए और जल्द ही फिट होकर वापसी कर पाए। उनकी जगह बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया हैं। 

कौन है रजत पाटीदार:- 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रजत पतिदार डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्यप्रदेश की टीम से खेला कड़ते है जहां उन्होने पिछले कुछ समय मे लगातार हार फ़ॉर्मेट में अच्छा किया है और इसी कारण वो चर्चा का कारण बने हुए है और लोग उनकी काफी प्रशंशा कर रहे है।

उन्हें पहले भी भारत की स्क्वाड में शामिल किया गया है जहां वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चूने गए थे हालांकि उन्हें अभी तक भारत के लिए अभी तक डेब्यू करने का मौका नही मिला है लेकीज उन्हें उम्मीद होगी कि वो इस बार डेब्यू करे।

rajat patidar

विराट कोहली को मानते है आइडियल:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो भारत के जाने माने खिलाड़ी विराट को अपना आदर्श मानते है और उन्हें ही फॉलो करते आ रहे है। उन्होंने अंतिम साल आईपीएल में आरिसीबी के लिए ही खेला था जहां उनके लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 55 कि औसत से 333रन बनाए थे।

ये भी पड़े: VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने जीता सबका दिल, संजू सैमसन को लेकर दिया ऐसा रिआक्सन