VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने जीता सबका दिल, संजू सैमसन को लेकर दिया ऐसा रिआक्सन
क्रिकेट खबर: भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी श्रीलंका को पछाड़ा है जहाँ उन्होंने अभी दोनों ही सीरीज अपने नाम की है। भारतीय टीम ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ी इस सीरीज में लाजवाब फॉर्म में नज़र आये और अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया।
हालांकि एक बार और भारत के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की इस बार किस्मत खराब रही जहाँ अभी वो इस वनडे सीरीज को भी मिस किया है। वो बीच सीरीज में ही चोट के कारण बाहर हो गए थे और उन्हें इसी कारण काफी मिस किया गया था। अभी उनसा जुड़ा एक विडियो सामने आ रहा है।
संजू सैमसन का हुआ विडियो वायरल:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि संजू सैमसन केरल के रहने वाले है जहाँ उन्होंने वही से अपना करियर शुरू किया है। उन्होंने यहाँ पर काफी फैन्स बनाए है और लोग उनकी काफी ज्यादा इज्ज़त करते है। अभी उन्ही से जुड़ा हुआ एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
ये भी पड़े: IND vs NZ: भारत को लगा बड़ा झटका, ये घातक खिलाड़ी हुआ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
इस विडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे है और उनसे वहा पर खड़े दर्शक सूर्या से सवाल कर रहे है की संजू सैमसन कहाँ है। इसका जवाब देते हुए सूर्या ने इशारा किया की वो दिल में है और इसके बाद फैन्स ने इसकी ख़ुशी मनाई।
भारत ने तीसरे मुकाबले में रचा इतिहास :
Surya kumar Yadav winning #SanjuSamson Fans hearts 😍😍#sky #INDvSL #BCCI #CricketTwitter pic.twitter.com/uGsJR14Zv6
— Rohit (@___Invisible_1) January 16, 2023
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने अंतिम मुकाबला में 317 रनों से जीता है अरु ये वनडे की इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते कोहली और शुभमन के शतक की मदद से भारत ने 390 रन बनाए वही फिर श्रीलंका को 73 रन पर ऑल आउट किया।