home page

IND vs SL: उमरान मलिक ने बिखड़े भानुका के स्टंप्स, इस कमाल के गेंद से किया उन्हें हैरान, देंखे वीडियो

उमरान मलिक काफी एज गति से गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते है जहा वो करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटा से गेंदबाज़ी करते है। उन्होंने आज भी अच्छी गेंदबाज़ी की जहां उन्होंने अपनी गति से बल्लेबाजो को बीट किया। 
 | 
Umran Malik

क्रिकेट खबर: पुणे के मैदान में अभी भारत और श्रीलंका के बीच इस टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। इस निर्णय ने सभी को चौका कर रख दिया क्यूंकि यहाँ पर सभी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला करती है।

श्रीलंका ने हार्दिक के निर्णय को गलत साबित कर के दिखा ही दिया जहाँ श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और ताबड़तोड़ रन बनाए और इस कारण शुरुआत से ही श्रीलंका की गाड़ी काफी तेज़ चली है।

उमरान मलिक ने भारत को दिया ख़ुशी का पल:

उमरान मलिक काफी एज गति से गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते है जहा वो करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटा से गेंदबाज़ी करते है। उन्होंने आज भी अच्छी गेंदबाज़ी की जहां उन्होंने अपनी गति से बल्लेबाजो को बीट किया। उन्होंने आज 48 रन खर्च किए लेकिन 2 विकेट भी लिए।

Umaran

उन्होंने अभी जिस प्रकार भानुका राजपक्षा को आउट किया जहां उन्होंने अपनी गति से उन्हें बीट कर उनकी गिल्ली बिखेड़ दी। ये घटना 10वे ओवर की है जिसमे उमरण ने एक गेंद दाई जिसे भानुका ने कट करने का प्रयास किया लेकिन बॉल बहुत करीब थी और वो उसे बीट हो गए और आउट हो गए।

ये भी पढ़े: IND vs SL 2nd T20: भारतीय टीम तिसरे मुकाबले में कर सकती है ये 2 बदलाब, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

WATCH VIDEO:

भारत हारा एक करीब मुकाबला:

श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीत कर इस सीरीज को बराबर कर दिया है। उन्होंने ये करीब मुकाबला 15 रन से जीता है जहां अंतिम ओवर तक ऐसा लग रहा था कि दोनो ही टीमो के पास मौका है। अक्षर पटेल ने पूरी जान लगाई लेकिन वो भारत को जीता नही पाए लेकिन उनकी पारी कमाल की थी।