IND vs SL 2nd T20: भारतीय टीम तिसरे मुकाबले में कर सकती है ये 2 बदलाब, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI
क्रिकेट खबर: भारत और श्रीलंका के बीच अभी टी20 सीरीज चल रही है जिसका दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और अब अगला टी20 मुकाबला इस सीरीज का निर्णायक मुक़ाबला होने वाला है।
भारतीय टीम के लिए दूसरा मुक़ाबला कुछ खास नही था और टीम का प्रदर्शन काफी खराब था जहां इस मुकाबले से पहले टीम को काफी चीजो में सुधार करने की जरूरत है। इसी कारण कप्तान हार्दिक पांड्या तिसरे और अंतिम मुकाबले में कुछ बादलाब कर सकते है और इस आर्टिकल में हम संभावित प्लेइंग 11 जानेंगे।
ईशान किशन के साथ ये खीलडी करेगा ओपन:
इस मुकाबले में ईशान किशन के साथ ऋतुराज गयकबाड़ ओपन करते हुए नज़र आ सकते है। इस सीरीज में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के लिए ये सीरीज कुछ खास नही गया है और वो प्रदर्शन करने में सफल नही रहे है और इसी कारण उन्हें ड्राप किया जा सकता है।
मध्यक्रम में होंगे ये बल्लेबाज़:
मध्यक्रम में टीम कोई बादलाब नही करने वाली है जहां सूर्यकुमार यादव अच्छे फॉर्म में आ चुके है और उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। वही उनके साथ उनकी मदद करते हुए नज़र आएंगे राहुल त्रिपाठी और हार्दिक पांड्या जो अच्छी फॉर्म में है।
फिनिशर होंगे टीम के ये खिलाड़ी:
आपकी जानकारी के लिए बता से की दीपक हूडा और अक्षर पटेल टीम के लिए फिनिशर का।रोल अदा करने वाले है जहां दीपक ने पहले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी वही अक्षर पटेल ने दोनो ही मुकाबलो में अच्छी बल्लेबाज़ी की है और दूसरा मुकाबला भी करीब-करीब जीता ही दिया था।
टीम के गेंदबाज़ों में कौन-कौन:
भारतीय टीम गेंदबाज़ी में एक बदलाब कर सकती है जहां पिछले मुकाबले में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन काफी खराब था और इस कारण हर्षल पटेल उन्हें रिप्लेस कर सकते है। वही उन्ही के साथ उमराण मलिक, शिवम मावी और युजवेंद्र चहल भारत के गेंदबाज़ होंगे।
ये भी पढ़े: अब हार्दिक पांड्या बदलना चाहते हैं 'पुरानी व्यवस्था', दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
ईशान किशन, ऋतुराज गयकबाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमराण मालिक, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।