home page

भारत के तरफ से इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े है टेस्ट में सबसे तेज़ शतक, एक तो आज भी टीम में हे शामिल

टेस्ट क्रिकेट वैसे तो काफी ज्यादा सब्र का खेल है जहां सारे खिलाड़ी काफी आराम से इस खेल को खेला करते है।
 | 
indian old cricket team

क्रिकेट खबर: टेस्ट क्रिकेट वैसे तो काफी ज्यादा सब्र का खेल है जहां सारे खिलाड़ी काफी आराम से इस खेल को खेला करते है और हमे इस फ़ॉर्मेट में इस खेल की एक अलग ही खूबसूरती झलकती है। इसी कारण टेस्ट क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं।

हालांकि कुछ खिलाड़ी इसमे भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते है जहां काफी खिलाड़ियों ने कम गेंदो में ही शतक ज्याध् दिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम के नाम है जहां उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंद में शतक ज्याध् दिया था। इस आर्टिकल में हम भारत के तरफ से सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।

5. हार्दिक पांड्या:

Pandya

इस लिस्ट में 5वे नंबर पर भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या है। जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उन्ही के घर मे मात्र 86 गेंदो में ही शतक जड़ दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 96 गेंदो में 108 रन बनाए थे जहां उनकी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

4. शिखर धवन:

Sikhar

इस लिस्ट में अगला नाम शिखर धवन का है। जहां उन्होंने भारत के तरफ से खेलते हुए डेब्यू मुकाबले में ही 86 गेंदो में शतक जड़ दिया था। उन्होंने 174 गेंदो में 33 चौके और 32 छक्के के मदद से 187 रन बनाये थे और इस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

3. वीरेंद्र सहवाग:

Viru

भारत के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग काफी तेज शरूआत के लिए जाने जाते है। उन्होंने भारत के तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में मात्र 78 गेंदो में शतक जड़ दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 180 रन की पारी खेली थी।

2. मोहम्माद अजहरुद्दीन:

Mahamad

इस लिस्ट में दुसरा नाम मोहम्माद अजहरुद्दीन का है जहां उन्होंने 74 गेंद पर शतक जड़ कर कपिल देव की बराबरी कर ली थी। उन्होंने उस मुकाबले में 77 गेंदो में 109 रन की पारी खेली थी जिसमे उनके बल्ले से 17 चौके और एक छक्का निकला था।

1.कपिल देव:

Kapil dev

इस लिस्ट में पहला नाम कपिल देव का है जिन्होंने भारत मे क्रिकेट को जन्म दिया जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1986 में मात्र 76 गेंदो में ही शतक जजड़ दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 163 रन बनाए थे जहां उन्होंने 19 चौके और 1 छक्का जड़ा था।

ये भी पड़े: VIDEO: दुसरे टेस्ट के दौरान RCB का नाम सुनकर कोहली को आया गुस्सा, फैन्स को किया ये इशारा