VIDEO: दुसरे टेस्ट के दौरान RCB का नाम सुनकर कोहली को आया गुस्सा, फैन्स को किया ये इशारा
क्रिकेट खबर: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है जहाँ दोनों ही टीमो के बीच एक काफी ज्यादा रोमांचक सीरीज खेली जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक इस सीरीज में 2 मुकाबले हो चुके है जिसमे भारत ने दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
इस सीरीज में भारत की तरफ से काफी खिलाडियों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन विराट कोहली सभी का ध्यान ऐसे ही आकर्षित कर लेते है। उनकी काफी ज्या दीवानगी है जहाँ लोग उनका अटेंशन पाने के लिए कुछ भी कर सकते है और लोग उन से जुड़े हुए रहना चाहते है। दिल्ली में एक ऐसी ही घटना हुई जहाँ इसके बाद कोहली भड़क गए।
विराट कोहली हुए गुस्सा :-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 फ़रवरी से इस सीरीज का दुसरा मुकाबला खेला गया जहाँ इस मुकाबले में भारत ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीत लिया था लेकिन इस मैच का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ इस विडियो में विराट कोहली काफी ज्यादा गुस्सा नज़र आ रहे है।
देखे वीडियो:
See what #ViratKohli did when crowd was chanting 'RCB'. 🇮🇳#INDvAUS pic.twitter.com/vpLipJAGcY
— Nikhil🏏 (@CricNiks) February 20, 2023
इस विडियो में दिखाई दे रहा है कि कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे जहाँ दिल्ली में मौजूद फैन्स आरसीबी-आरसीबी के नारे लगा रहे थे जहाँ इसके बाद कोहली इस चीज को सुन कर नाराज़ हो गए और उन्होंने सभी फैन्स से भारत के नारे लगाने की गुज़ारिश की और फैन्स ने उनकी सुन भी ली।
अच्छा गया कोहली का मैच :
इस सीरीज के दुसरे मुकाबले में विराट कोहली काफी ज्यादा अच्छे फॉर्म में नज़र आये जहाँ अपने घरेलु मैदान पर वो काफी ज्यादा अच्छे टच में नज़र आ रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले के पहली पारी में 44 रन की पारी खेल रही थी लेकिन अंपायर के एक गलत फैसले के कारण उन्हें अपना विकेट गवाना पड़ गया था।