2023 के लिए टीम इंडिया का पूरा क्रिकेट कैलेंडर, वर्ल्ड कप के अलावा इन देशों के साथ खेलेगी सीरीज, देखें पूरा लिस्ट
क्रिकेट खबर: 2023 भी भारतीय टीम के लिए एक अहम और काफी ज्यादा व्यस्त साल रहने वाला है जहां टीम को काफी ज्यादा मुकाबले खेलने है और 2022 की तरह ही इस साल भी टीम काफी मैच खेलते हुए नज़र आने वाली है।
बीसीसीआई ने इस साल के तय मुकाबलो और सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है जो अभी चर्चा का कारण बनी हुई है और इस साल भारतीय खिलाड़ियों के लिए समय काफी व्यस्त होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे काफी देश भारत के दौरे ओर आ रहे है आदि इसी साल वनडे विश्वकप भी है।
आइए नज़र डालते है भारत के इस साल तय सीरीज पर:
जनवरी:
जनवरी के महीने में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है जहां दोनो ही टीमो के बीच 3 मुकाबलो की वनडे और टी20 सीरीज होने वाली हैं। ये एक काफी रोमांचक सीरीज होगी।
जनवरी- फरवरी:
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम भी भारत के दौरे पर आने वाली है जहां न्यूज़ीलैंड भी इस दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने वाली है।
मार्च:
मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत।के दौरे पर आगई जहां सबसे अहम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होने वाली है जिस से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह साफ होगी। इसी के साथ दोनो टीमो के बीच 3 मुकाबलो की वनडे श्रृंखला भी होने वाली है।
अप्रैल-मई:
इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के आयोजन होगा और इसी कारण इस समय के दौरान एक भी अंतराष्ट्रीय मुकाबला नही होगा जहां सभी भारतीय खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेंगे।
जून:
जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने वाला है और अभी सभी चीजो को ध्यान में रख कर ये बात सामने आ रही है कि भारत इस फाइनल के किए क्वालीफाई कर जाएगी और इस कारण टीम इस महीने इए फाइनल में व्यस्त रह सकती है।
जुलाई-सितंबर:
वही अगर आगे के सीरीज की बात की जाए तो जुलाई के महीने में टीम वेस्टइंडीज के दौरे ओर जाने वाली है जहां उन्हें काफी मुकाबले खेलने है वही सितंबर के महीने में एशिया कप होने वाला है जिसमे एशिया की सभी टीमे हिस्सा लेंगी।
ये भी पढ़े: बीसीसीआई ने किया 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट, रिव्यु मीटिंग में लिए गए है ये बड़े फैसले, जाने पूरी खबर
अक्टूबर-नवंबर:
इस दौरान इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी वनडे विश्वकप होने वाला है जो कि पहली बार भारत के द्वारा अकेले ही आयोजित किया जा रहा है और ये टूर्नामेंट देखने मे।काफी रोचक होगा।
नवंबर-दिसंबर:
वही विश्वकप के बाद भारतीय टीम कुछ और सीरीज खेलने वाली है जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार और भारत के दौरे ओर आएगी और उन्हें 5 टी20 मुकाबले खेलने है वही इसके बाद भारत साउथ अफ्रीका के दौरे ओर जाएगी जिसका स्पष्ट अनुसूची अभी तक सामने नही आया है।