बीसीसीआई ने किया 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट, रिव्यु मीटिंग में लिए गए है ये बड़े फैसले, जाने पूरी खबर

क्रिकेट खबर: 2023 के शुरआत में ही भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। जहां टीम का अगला टारगेट 2023 में होने वाला वनडे विश्वकप होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2023 का विश्वकप भारत मे होने वाला है और इस बार टीम चाहेगी की घरेलू क्राउड के सामने ये ट्रॉफी अपने नाम करे।
टीम इंडिया को पिछले काफी सालो से आईसीसी टूर्नामेंट में निराशा हाथ आ रही है जहां टीम ने अंतिम बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 में ही जीती थी और उसके बाद से वो एक भी बार आईसीसी ट्रॉफी के विजेता नही बन पाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस प्रकार के प्रदर्शन के कारण टीम को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ता है।
बीसीसीआई ने करी कल रिव्यु मीटिंग:
वही कल आगे का प्लान और पिछले साल के प्रदर्शन को आकने के लिए बीसीसीआई ने रिव्यु मीटिंग की थी जिसमे कप्तान रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, वी वी एस लक्ष्मण समेत जय शाह और रोजर बिन्नी इस मीटिंग में मौजूद थे और उन्होंने मिलकर कुछ बड़े फैसले लिए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मीटिंग के बाद जो बड़े फैसले सामने निकल कर आ रहे है। सबसे बड़ी खबर ये सामने आई है कि टीम मैनेजमेंट ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है जो वनडे विश्वकप में खेलते हुए नज़र आ सकते गई और टीम उन्हें इस साल रोटेट करते रहेगी और उन्हें पूरे मौके देने का प्रयास करेगी।
वही इसी के साथ और भी बड़े फैसले लिए गए है जहां ये नियम भी लाया गया है कि अब से सिलेक्शन के किए यो यो टेस्ट जरूरी होगा क्यूंकि काफी खिलाड़ी चोटिल हो रहे है और उसी के साथ प्रमुख खिलाड़ियों के वर्क लोड का ध्यान आईपीएल में भी दिया जाएगा जहां आईपीएल टीमो से इसमे मदद ली जाएगी।
ये भी पढ़े: आखिर क्यूँ नही उतारते थे शतक के बाद महेंद्र सिंह धोनी अपना हेलमेट? अब आई है इसकी बड़ी वजह सामने
टीम इंडिया करेगी जमकर अभ्यास:
इस बार बीसीसीआई के हौसले बुलंद है जहां इस बार टीम जनकर तैयारी करेगी और वो इस साल विश्वकप से पहले काफी मुकाबले खेलेंगे। टीम को अभ्यास करने का पर्याप्त समय मिलने वाला है और ये देखने वाली बात होगी कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है।