home page

T20 विश्वकप जीतने के बाद इंग्लैंड पर हुई पैसों की बारिश, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला इतना करोड़ों रुपये का इनाम

 | 
England

PAK vs ENG: टी-20 बिश्वकप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। नवंबर 13 तारीख को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच में खेला गया। इंग्लैंड इस मैच में टस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन का लक्ष्य दिया, जिसको इंग्लैंड के टिम 19 ओवर में हासिल कर लीया। इस जीत के साथ इंग्लैंड अबतक दूसरी बार टी-20 बिश्वकप का टाइटल अपने नाम किया। इस बिश्वकप में धनराशि बहुत मिला है। रनर्सअप और बीजेता टिम को बहुत धनराशि मिला है। तो आइए जानते है कौन सी टिम को कितने धनराशि मिला।

बिश्वकप बीजेता को 1.6 मिलियन डॉलर मिलेगा:-

टी-20 बिश्वकप की बीजेता टिम को 1.6 मिलियन डॉलर और रनर्सअप टिम को 80000 डॉलर मिलेगा। इस हिसाब से बिश्वकप बीजेता इंग्लैंड टिम को 1.6 मिलियन डॉलर मिला, जो की भारतीय रुपये में 13.03 कोरड़ है। रनर्सअप टिम पाकिस्तान को 80000 डॉलर मिला, जी की भारतीय रुपये के अनुसार 6.5 कोरड़ है।

World cup price money

ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़िओं को मौका नहीं दे कर रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी भूल, नतीजा वर्ल्ड कप से हाथ धोना पड़ा

इनके अलावा बाकी दो रनर्सअप टिम जो की भारत और न्यूजीलैंड हैं, उनको भी 400000 डॉलर मिला, जो की भारतीय मुद्रा के अनुसार 3.2 कोरड़ रुपये है। इस टूर्नामेंट में ग्रुप-12 की बाकी 8 टिम को 70000 डॉलर मिला, जो की भारतीय मुद्रा के अनुसार 56.5 लाख है। इसके अलावा और कुछ धनराशि बीजेता टिम की प्लेयर को भी मिला।

सैम करन को मिला "प्लेयर आफ द मैच" का खिताब:-

Sam Curran

इंग्लंड इस मैच में पहले गेंदबाजी किया। पहले गेंदबाजी करते वक्त सैम करन 3 विकेट लिए। उन्होने अपने टिम के शानदार प्रदर्शन किए। उन्होने इस बिश्वकप में कुल मिलाकर 13 विकेट लिए हैं। सैम करन फाइनल मैच में 4 ओवर में 3 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 12 रन दिए। सैम करन की अविश्वसनीय गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान टिम की बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज की विकेट को अपने नाम किए। सैम करन को "मैन ऑफ द मैच" और "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" का खिताब मिला।