home page

सुरेश रैना दिखेंगे चेन्नई की जर्सी में, अब चेन्नई में नज़र आने वाले है जल्द मुकाबला खेलते हुए

आईपीएल में पिछले साल हिस्सा नही लेने के बाद अब सुरेश रैना चेन्नई में वापसी करते हुए नज़र आने वाले है जहाँ वो चेन्नई में खेलेंगे। वो आईपीएल 2022 के बाद भारत में चेन्नई के मैदान में खेलने वाले है।
 | 
raina

क्रिकेट खबर: सुरेश रैना भारत के जाने माने टी20 खिलाड़ी है जहाँ उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को काफी इम्प्रेस किया था। उन्होंने भारत के तरफ से टी20 में काफी नाम बनाया था जहाँ उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम भी जाना जाता है।

Kumar Sangakkara revealed why Mr IPL Suresh Raina remained unsold

हालांकि उन्होंने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था जहाँ महेंद्र सिंह धोनी के साथ साल 2020 में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने उसके बाद 2021 के आईपीएल में हिस्सा भी लिया था लेकिन ऐसा लग रहा था की वो बिलकुल ही फॉर्म में नही है और इसी कारण अगले सीजन में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था।

चेन्नई में करेंगे वापसी:

आईपीएल में पिछले साल हिस्सा नही लेने के बाद अब सुरेश रैना चेन्नई में वापसी करते हुए नज़र आने वाले है जहाँ वो चेन्नई में खेलेंगे। वो आईपीएल 2022 के बाद भारत में चेन्नई के मैदान में खेलने वाले है जहाँ ये सभी फैन्स के लिए काफी अच्छा लम्हा होने वाला है।

ये भी पढ़े: VIDEO- हार्दिक पांड्या ने कुलदीप यादव के ऊपर निकाला गुस्सा LIVE मैच में ही बोल दिया "आगे फिर नहीं दूंगा मौका"

वो चेन्नई में होने वाले एक नए टी10 लीग का हिस्सा होने वाले है जहाँ इस लीग में काफी बड़े बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जैसे की तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, बद्रीनाथ और ब्रेन लारा। इन लेजेंड खिलाडियों के साथ रैना को देखने का अलग ही मज़ा होगा और ये टूर्नामेंट काफी ज्यादा अहम होने वाला है।

चेन्नई के जर्सी में दिखे रैना:

इस टूर्नामेंट के लिए रैना ने तैयारी शुरू कर दी है जहाँ वो चेन्नई के जर्सी में अभ्यास करते हुए नज़र आये और उन्होंने नेट्स में काफी पसीना बहाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो काफी मेहनत से अभ्यास कर रहे थे जहाँ उन्होंने काफी चीजो पर काम किया।