home page

VIDEO: हार्दिक पांड्या ने कुलदीप यादव के ऊपर निकाला गुस्सा LIVE मैच में ही बोल दिया "आगे फिर नहीं दूंगा मौका"

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पडा है जहाँ न्यूज़ीलैण्ड ने काफी आसानी से इस पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है।
 | 
Kuldeep and pandya

क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पडा है जहाँ न्यूज़ीलैण्ड ने काफी आसानी से इस पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है और बी उनके पास इस 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढत है। भारत के लिए अगला मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला होगा। 

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने भरतीय बल्लेबाजो को बांध कर रखा। इसी कारण न्यूज़ीलैंड की टीम काफी आसन तरीके से इस मैच को जीत पाई। न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने ये मुकाबला 21 रनों से अपने नाम किया है। 

हार्दिक पांड्या ने कुलदीप को दिखया गुस्सा:

इस मैच का एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ इसमें हार्दिक पांड्या ने गुस्सा दिखाया है। हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय में काफी गुस्सा किया है जहाँ ऐसी घटना के काफी विडियो वायरल हो रहे है। उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के  खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया है।

Pandya and kuldeep

ये घटना न्यूज़ीलैण्ड की पारी के 15वे ओवर की  जहाँ इस ओवर में कुलदीप यादव गेंद डालने आये थे और उन्होंने अंतिम गेंद पर बल्लेबाज़ को बीट कर दिया था। गेंद उनके पैड से लगकर हवा में गई जिसे ईशान किशन में पकड़ लिया। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट करार नही दिया जिसके बाद कुलदीप ने ररिव्यु लेने की मांग की जिसपर हार्दिक ने जवाब दिया की अगर गलत हुआ तो आगे मौक़ा नहीं दूंगा।

देखें वीडियो:

ये भी पड़े: हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ डाली तस्वीर, शाम को खिलाडियों से मिलने पहुँचे खुद माही, देखे बायरल फोटो

कुलदीप के लिए रहा कमाल का  मैच:

कल युजवेंद्र चहल से पहले मौक़ा पाने वाले कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में इस मौके का काफी अच्छे से फायदा उठाया जहाँ उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर में कोटा में 4 की इकॉनमी से मात्र 20 रन खर्च करते हुए 1 अहम विकेट चटकाया। वो अभी काफी अच्छे फॉर्म में है और प्लेयिंग 11 में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।