Watch: शिखर धवन के साथ भांगड़ा कर अर्शदीप ने ली अपनी डेब्यू कैप, वायरल हो रहा है वीडियो
क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम अभी न्यूजीलैंड दौर पर हैं। भारतीय टिम ने इस दौरे में टी-20 सीरीज को 1-0 से जीत लिया। इसके बाद सिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टिम 3 वनडे मैच खेलेगा। इस मैच में भारतीय टिम अपने युवा गेंदबाजों को मौका देंगे। इस मैच में भारतीय टिम के तरफ से अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक का डेब्यू हुआ। मैच से पहले शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह को डेब्यू कैप दिए और टिम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने उमरान मालिक को डेब्यू कैप दिए। यह मैच न्यूजीलैंड में ईडन पार्क में खेला जा रहा हैं।
शिखर के साथ अर्शदीप भी भांगड़ा करने लगे:-
मैच से पहले भारतीय टिम के तरफ से दो खिलाड़ी वनडे में डेब्यू किए। वो दोनों अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक हैं। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किए। मैच से पहले भारतीय टिम के कप्तान शिखर धवन ने अर्शदीप को डेब्यू कैप दिया। इस कैप को देते वक्त अर्शदीप और शिखर धवन एक दूसरे से गले लगाया और भांगड़ा करने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Moment to cherish! 😊
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Congratulations to @arshdeepsinghh and @umran_malik_01 as they are set to make their ODI debuts 👏 👏#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/VqgTxaDbKm
इस वीडियो में आप उमरान मालिक को भी देख सकते हैं। शिखर ने अर्शिदीप को डेब्यू कैप देने का बाद टिम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने उमरान मालिक को डेब्यू कैप दिए। इसके बाद उमरान ने कोच भी गले लगाया। उमरान इतना शर्मा रहे है की उनको पता नहीं चला कैमरा किस तरफ है। उनको उनकी कुछ साथी खिलाड़ी कैमरा किधर है बताए। दरअसल, अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक पहले से टी-20 में डेब्यू कर चुके हैं। अर्शदीप ने इस साल का बिश्वकप में अछे प्रदर्शन दिखाए थे। उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में टिम इंडिया के लिए डेब्यू किए थे।
भारतीय टिम का प्रदर्शन:-
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। इस मैच में कप्तान शिखर धवन 77 गेंद में 72 रन किए। शुबमन गिल ने 65 गेंद पर 40 रन किए। श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदो में 80 रन का एक शानदार पारी खेले। ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव 15 और 4 रन करके आउट हो गए। इस मैच में संजु सैमसन को मौका मिला और उन्होने 38 गेंदो में 36 रन किए। अंत में वॉशिंग्टन सुंदर ने 16 गेंद में नाबाद 37 रन किए। और न्यूजीलैंड को 307 रन का लक्ष्य दिए।
भारतीय टिम का प्लेइंग-XI:-
शिखर धवन (कप्तान), शुमभन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, , ऋषभ पंत (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मालिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल