home page

‘उसकी वजह से मुझे टीम में मौका नहीं मिल रहा’ वेंकटेश अय्यर ने इस खिलाड़ी को माना अपना करियर बर्बाद होने का पूरा जिम्मेदार

 | 
Venkatesh iyer

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप खतम हो चुका हैं। इस बिश्वकप में भारतीय टिम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया। इस हार के बाद भारतीय टिम को लेकर बयानबाजी करना शुरू कर दिए हैं। बिश्वकप में मिली हार का जिम्मेदार सभी भारतीय ओपनेर के दे रह हाए। फेंस और दिग्गजों का कहना है की भारतीय टिम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। उनके साथ केएल राहुल का भी प्रदर्शन बहुत खराब रहा। इसी बीच युवा ऑल-राउंडर वेंकटेश अय्यर ने एक बयान दिया है। उन्होने बोला की उनके करियर बर्बाद होने के पीछे भारतीय खिलाड़ी के हाथ हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

वेंकटेश अय्यर ने दिया एसा बयान:-

वेंकटेश अय्यर एक युवा ऑल-राउंडर है। वो इंडिया के लिए 9 टी-20 मैच खेले हैं और 2 वनडे मैच भी खेले हैं। दरअसल, हार्दिक को जब बैक इंजरी लगी थी, उस वक्त उनके बलदे वेंकटेश अय्यर को टिम में जगह मिली थी। जब हार्दिक ने टिम में वापसी किए तो उस वक्त वेंकटेश अय्यर को भारतीय डोमेस्टिक सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में खेलते वक्त चोट लग गया जिसके कारण उनका करियर बर्बाद हो गया। हार्दिक के आने बाद वेंकटेश अय्यर को टिम में ओर जगह नहीं मिला। इसके बाद अय्यर ने हाल ही में एक बयान में बोला,'ऐसा कौन होगा जो भारतीय टीम के साथ एक लंबे समय तक न रहना चाहता हो। मैं भी चाहता था लेकिन हार्दिक भाई ने जिस तरह से वापसी की है, उससे मैं समझ गया था। हार्दिक भाई ने जो किया है वह अद्भुत है. हर टीम विश्वकप के लिए बेस्ट टीम चुनना चाहती है। मैं भी चाहता था कि वहाँ रहूं लेकिन यह सब मेरे हाथ में नही है।'

venkatesh iyer

ये भी पढ़ें:  Watch: क्रिकेट का मैदान साथ अभ्यास सत्र के दौरान भी साथी खिलाड़ी कर रहे संजू सैमसन को इग्नोर, वीडियो देख फैंस का फूटा गुस्सा

वेंकटेश अय्यर ने अपने बयान में आगे कहा, 'अगर मैं भारतीय टीम के लिए क्रिकेट नही खेल रहा हूँ तो मेरे पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने का अच्छाअवसर जरूर हैं। अब मेरा काम बस प्रक्रिया को सही करना है। मैं टी-20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में हो सकता था लेकिन दुर्भाग्य से मुझे चोट लग गई। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि जभी मुझे मौका मिले तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाऊँ।'

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन:-

venkatesh iyer ipl

वेंकटेश अय्यर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन दिए थे। जिसके बाद उनका चयन भारतीय टिम में हुआ था। भारतीय टिम के लिए उन्होने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाए हैं। उन्होने इंडिया के लिए सिर्फ 9 टी-20 मैच और 2 वनडे खेलें हैं। पर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किए थे। उन्होने 2021 के आईपीएल के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किए थे।