home page

पंत के लिए संजु सैमसन को बार-बार किया जा रहा है नजरअंदाज, कब तक दूसरों के लिए संजु बनते रहेंगे बली का बकरा?

 | 
Sanju Samson

क्रिकेट न्यूज: न्यूजीलैंड में अब भारतीय युवा टिम है। ईद दौर में भारतीय टिम 3 वनडे मैच खेलेंगे। जिसमे से पहला मैच भारतीय टिम 7 विकेट हार गया। दूसरा मुक़ाबला 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला गया। न्यूजीलैंड पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड के तरफ से एक ही बदलाव किया गया। जिसमे ऐडम मिल्न की जगह माइकल ब्रेसवेल को जगह दी गई है। और भारतीय टिम की तरफ से दो बदलाव किया गया। भारतीय टिम की तरफ से संजु सैमसन की जगह दीपक हुडा को खिला गया, और ज्यादा स्विंग के लिए शार्दूल ठाकुर के जगह दीपक चहर को खिला गया। संजु सैमसन के एक महत्वपूर्ण पारी के बाद भी उन्हे मौका नहीं मिला। इस मैच में फिरसे संजु सैमसन को नजरंदाज किया गया।

ऋषभ पंत को फिरसे मिला मौका:-

ऋषभ पंत अभी खराब फॉर्म में चल रह है। उनका प्रदर्शन बिश्वकप से काफी निराशजनक रहा। उन्होने बिश्वकप में भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं किए। न्यूजीलैंड दौर में उनको मौका मिल रहा है। पर वो कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा रहे है। उन्होने पहला वनडे में 23 गेंदों में सिर्फ 15 रन करके आउट हो गए। इसके बाद भी उनको टिम में मौका मिल गया। पर उस मैच में संजु सैमसन के शानदार 36 रन की पारी के बावजूद उनको मौका नहीं मिला। पर फ्लॉप चलते हुए ऋषभ पंत को बार बार मौका मिल रहा है।

Rishabh Pant

ये भी पढ़ें: BCCI रोहित शर्मा से छिन ने वाली है टेस्ट कप्तानी, इन 2 खिलाड़ियों में से कोई एक बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

ऋषभ पंत अब तक 27 वनडे मैचों में 36.52 की औसत से 840 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन बहुत कमजोर है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 66 मैचों में 22 की औसत से 987 रन बनाए हैं। ऋषभ को काफी मिलने के बाद उनका प्रदर्शन काफी बुरा है।

संजु सैमसन को मौका नहीं मिल रहा है:-

संजु सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे में मौका मिला था। इस मुक़ाबले को न्यूजीलैंड जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है। संजु सैमसन को दूसरा वनडे मुक़ाबला में फिरसे मौका नहीं मिला। पहले टी-20 सीरीज में उनको एक भी मौका नहीं मिला। बाद में वनडे में पहला मैच में शानदार 36 रन की पारी खेलने के बाद भी उन्हे दूसरे मैच में मौका नहीं मिला। खरफ फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को बार बार मौका मिल रहा है।

Rishabh Pant and sanju samson

संजु सैमसन को दूसरे मैच में मौका ना मिलने के बाद सभी फेंस संजु के लिए अपने गुस्सा जता रहे हैं। फेंस का कहना है की बीसीसीआई जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं, टीम मैनेजमेंट की मंशा पर अभी सभी फेंस सवाल कर रहे हैं। क्योंकि टी-20 विश्वकप से फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत को लगातार मौके दिए जा रहें है। संजु के पास इंटेट है कि समय आने पर वह बड़ी पारी खेलकर खेल सकते हैं। पर उन्हे मौका नहीं मिल रहा है।