home page

BCCI रोहित शर्मा से छिन ने वाली है टेस्ट कप्तानी, इन 2 खिलाड़ियों में से कोई एक बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

 | 
Rohit Sharma

क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम अभी न्यूजीलैंड के दौर पर है। इस दौर में भारतीय टिम का रेगुलार कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी के ऊपर अभी सवाल उठ रहा है। रोहित शर्मा हाल ही में हुए बिश्वकप और एशिया कप में प्रदर्शन बहुत निराशजनक था। पहले एशिया कप में टिम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाए। उसके बाद बिश्वकप में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार गई। जिसके बाद रोहित की कप्तानी के ऊपर सवाल उठ रहा है। सभी लोग बोल रहे है की रोहित को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। इसके बाद टेस्ट चैम्पियनशिप है, जिसको लेकर साभिका कहना है की रोहित को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अगर रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ देते हैं तो इंडिया के लिए कप्तान कौन होगा, आइए इसके बारे में जानते हैं।

कौन बनेगा इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान!:-

rabindra jadeja and jasprit bumrah

ये भी पढ़ें:  क्या BCCI में हैं कोई गॉडफादर या कप्तानों से हैं सेटिंग? जानें ऋषभ पंत को बार-बार जगह मिलने के 3 बड़ा कारण

1। जसप्रीत बुमराह: भारतीय टिम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट टिम का कप्तान होने का दावेदार हैं। जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हैं। उन्होने टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबजी किए हैं। जसप्रीत बुमराह पहले भी टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं। बुमराह 2022 में इंग्लैंड दौर पर कप्तानी किए थे। इस दौर पर उन्होने बतोर कप्तान शानदार प्रदर्शन किए थे। रोहित शर्मा के बदले जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दिया जा सकता है।

2। रवींद्र जडेजा: भारतीय टिम के स्टार ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा भी कप्तान होने की प्रबल दावेदार है। रोहित के बदले जडेजा भी अच्छा कप्तानी कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा अभीतक 60 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, उनके पास बहुत अनुभव है। उन्होने 60 टेस्ट मैच में बल्ले के साथ 2523 रन बनाए और गेंद के साथ 242 विकेट लिए हैं। फ़िलाल अभी रवींद्र जडेजा पैर की चोट से जूझ रहे हैं और अभी टीम से बाहर हैं।

रोहित शर्मा के प्रदर्शन बहुत निराशजनक था:-

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने 2022 के बड़े टूर्नामेंट में खराब कप्तानी को लेकर लगातार ट्रोल हुए हैं। उनका बिश्वकप और एशिया कप में प्रदर्शन बहुत खराब थी। उन्होने इस बिश्वकप में पावारप्ले में अपने विकेट खो दिए। जिसके बाद रोहित की कप्तानी के ऊपर सवाल उठ रहा है। सभी लोग बोल रहे है की रोहित को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।