home page

क्या BCCI में हैं कोई गॉडफादर या कप्तानों से हैं सेटिंग? जानें ऋषभ पंत को बार-बार जगह मिलने के 3 बड़ा कारण

 | 
Rishabh pant

क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम अभी न्यूजीलैंड के दौर पर है। भारतीय टिम टी-20 सीरीज जीत चुका है। इस दौर पर सभी युवा खिलाड़ी शामिल है। टी-20 सीरीज हार्दिक पांड्य की कप्तानी में 1-0 से जीता। इस दौर पर टिम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगा। आज यानि नवंबर 25 तारीख को पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड के टिम पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 306 रन किए। इस मैच में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बहुत निराशजनक था। सिर्फ इस मैच में नहीं ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस न्यूजीलैंड दौरे पर इतना अच्छा नहीं रहा, उसके बाद भी उन्हे मौका मिलता है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

ऋषभ पंत को बार-बार जगह मिलने का 3 कारण:-

Rishabh Pant

1। कप्तान को पंत के ऊपर रहता है भरोसा: ऋषभ पंत इंडिया के लिए सभी फार्मेट में विकेटकिपिंग करते हैं। उन्होने कुछ टेस्ट मैच अकेले दम पर जिताने की काबिलियत रखते हैं। कोच और कप्तान का एसा मानना है की अगर उन्हे प्लेइंग-XI में रखा जाए तो वो टिम के लिए X फैक्टर साबित होंगे। क्योंकि वो बाएं हाथ का बल्लेबाज हैं। और उन्हे टिम में खिलाने से बिपक्ष्य टिम के लिए एक दिक्कत होता है। पर इस दौरे में ऋषभ का ये फैक्टर ठीक से काम नहीं किया।

2। मिडिल अर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है: ऋषभ को इस मैच में खिलाने का एक और कारण ये है की, वो बाएं हाथ के बल्लेबाज है। वो मिडिल अर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। मिडिल अर्डर में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन दाहिने हाथ के लिए बल्लेबाजी करते हैं। ऋषभ पंत के होने से मिडिल अर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज जुड़ जाता है। जिसकी बजह से टिम का मिडिल अर्डर ओर ज्यादा मजबूत हो जाता है।

3। राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ है: भारतीय टिम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को पंत के ऊपर भरोसा है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौर पर शानदार पारी खेले थे। जिसे लेकर राहुल द्रविड़ बहुत खुस हुए थे। और उन्होने बोला था की, पंत का टीम में होना एक मैच विनर के होने जैसा है। अगर पंत प्लेइंग-XI में होंगे तो इंडिया के लिए अच्छा होगा। इसके लिए टिम में ऋषभ पंत लगातार मौका मिलता है।