home page

देखे VIDEO: आउट हुए श्रीलंका कप्तान को फिर बुलाया बल्लेबाजी करने, रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल

भारत और श्रीलंका के बीच कल गुवाहाटी के मैदान में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहाँ इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया।
 | 
Rohit

क्रिकेट खबर: भारत और श्रीलंका के बीच कल गुवाहाटी के मैदान में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहाँ इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका को काफी आसानी से इस मुकाबले में मात दे दी। भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर ये मुकाबले अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढत भी हासिल कर ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्रीलंका की टिम भारत के दौरे पर आई हुई जहाँ उन्हें पहले 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी थी जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया है। वही अब इस टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज हो रहा है जो कि 2023 के वनडे विश्वकप की तैयारी की शरुआत है।

भारत ने जड़ा था एक विशाल स्कोर:

कल के मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका  ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनके निर्णय को गलत साबित कर दिया जहाँ पहले दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 143 रनों की साझेदारी की वही उसके बाद कोहली के शतक की मदद से टीम 373 रन के स्कोर तक पहुँच पाई। 

दसुन शानाका ने खेली कप्तानी पारी:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और वो हर अन्तराल पर अपना विकेट खोते जा रहे थे जहाँ इसी कारण उनके ऊपर काफी ज्यादा दबाब आ गया था। हालांकि 6 नंबर पर आकर कप्तान शानाका ने पारी को संभाला को काफी लड़ाई की लेकिन जीत नहीं दिला पाए। हालांकि उन्होंने अपने वनडे कैरियर का दूसरा शतक जड़ दिया।

Dasun

ये भी पढ़े: VIDEO: श्रीलंका के इस बल्लेबाज़ ने करी बेवकूफी , फ्री में ऐस उमरान मल्लिक को मिला एक विकेट

रोहित शर्मा ने दिखाई खेल भावना:

रोहित शर्मा ने कल सभी अक दिल जीतने वाला काम किया है जहाँ पारी के अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी कर रहे थे और उस वक़्त दसुन शानाका नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और शमी ने उन्हें वहा पर रन आउट किया और वो उस वक़्त 98 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा बे दरियादिली दिखाई और इस अपील को वापिस ले लिया जिस कारण ही शानाका का शतक पूरा हो पाया।