VIDEO: श्रीलंका के इस बल्लेबाज़ ने करी बेवकूफी , फ्री में ऐस उमरान मल्लिक को मिला एक विकेट
क्रिकेट खबर: भारत और श्रीलंका के बीच काल वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गेया था। जिसका पहला मुकाबला गुवाहटी के मैदान में खेला गया था। जहा इस इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक काफी बड़ी जीत हासिल की है और उन्होंने इस सीरीज में अब 1-0 की बदत हासिल कर ली है।
भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ ये एक काफी बड़ी और आसन जीत थी जहाँ भारत ने काफी आसानी से ये मुकाबला 67 रनों से अपने नाम कर लिया है। भारत ने दोनों ही डिपार्टमेंट में श्रीलंका को मात दे दी है।
श्रीलंका के एक बल्लेबाज़ ने फ्री में दी एक विकेट:
अभी इस मैच के एक बाद एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ श्रीलंका के एक बल्लेबाज़ ने भारत को फ्री में एक विकेट दे दी। श्रीलंका आज मात्र 306 रन बना पाए जहाँ पर उनके कप्तान शानाका ने अंत में जाकर काफी अच्छी बल्लेबाज़ी और अपना शतक पूरा किया।
श्रीलंका के बल्लेबाज़ चरित असलंका ने भारत को फ्री में विकेट दे दी जहाँ ये घटना 14वे ओवर की है जहाँ उमरान मालिक ने उन्हें लेग साइड में एक गेंद डाली जो उनके बल्ले के करीब से गई थी और अपील करने के बाद उन्हें अंपायर ने आउट दे दिया और वो बिना रिव्यु लिए हुए वापिस चले गए। हालांकि बाद में ये देखा गया की उनके बल्ले का किनारा लगा ही नहीं था।
ये भी पड़े: IND vs SL 1st ODI: श्रीलंकाई कप्तान का शतक हुआ बेकार, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया
विराट कोहली ने लगाया शतक:
आज के मुकाबले में विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबजी की जहाँ उन्होंने आज अपने करियर का 73वा शतक जड़ा है। उन्होंने आज 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी और उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा था। उनकी ही इस पारी के कारण भारतीय टीम 373 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँच पाई थी।