home page

देखें वीडियो: सेमीफाइनल मैं इंग्लैंड से लज्जाजनक हार के बाद कोने में छिपकर रोते दिखे रोहित शर्मा

 | 
Rohit Sharma

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल इंग्लंड और इंडिया के बीच में था। इस मैच में इंग्लंड टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लंड को 169 रन का टार्गेट दे पाए। अंत में इस मैच को इंग्लंड ने 10 विकेट से जीतलिया। इंग्लंड के इसी जीती के साथ फाइनल में क्वालिफाइ कर गया। मैच के भारतीय टिम के कप्तान रोहित शर्मा इस हार के बाद मैदान में एक कोने में बैठकर रो रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा रो रहे थे:-

इंडिया इस नॉकआउट मैच में बुरी तरह से हार गई। पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा उर्फ हिटमैन से टीम इंडिया को मिली ये हार नहीं झेली गई। उनके आंखों में आसू भरे हुए थे। रोहित शर्मा को इस हालत में देखकर टिम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ उनके पास जाकर रोहित की हौंसला बढ़ाने की कोशिश किए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तान साथ मैच में हुई इस हरकत पर भड़के केन विलियमसन, गुस्से में रुकवा दिया मैच, देखें वीडियो

भारतीय टिम सेमीफाइनल से हुए आउट:-

भारतीय टिम काफी बुरी क्रिकेट खेलकर सेमीफाइनल से आउट हो गए। इंग्लंड के बल्लेबाजों ने इंडिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैच को 16 ओवर के भीतर जीत लिए। इसी जीत के साथ इंग्लंड फाइनल में पहुंच गया। इंग्लंड नवंबर 13 तारीख को पाकिस्तान के साथ फाइनल मैच खेलेगा।

Rohit Sharma Crying

दरअसल, टिम इंडिया के हार के पीछे टिम इंडिया के ओपनेर रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों है। ये दोनों खिलाड़ी पावरप्ले में धीमी गति से रन बनाए, जिसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दबाब में आकर ज्यादा रन नहीं कर पाए। इस मैच में भारतीय टिम के गेंदबाज भी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारतीय टिम के गेंदबाजों को इंग्लंड के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की।