Watch: पाकिस्तान साथ मैच में हुई इस हरकत पर भड़के केन विलियमसन, गुस्से में रुकवा दिया मैच, देखें वीडियो
NZ vs PAK: टी-20 बिश्वकप अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान ने बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और 153 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
मैच के दौरान जब न्यूजीलाँड़ के कप्तान केन विलियसमन बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय वो भड़क गए। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
केन विलियसमन मैच के दौरान हुए गुस्सा:-
न्यूजीलाँड़ पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ चौथे ओवर गेंदबाजी करने आए। इस वक्त केन विलियसमन बल्लेबाजी कर रह थे। उस वक्त जब हारिस अपना रन-अप पूरा करते हुए जैसे ही गेंद फेंकते हैं तो केन विलियमसन उनकी ओर इशारा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। दरअसल केन विलियमसन सामने जो साइट स्क्रीन थे, उसमे हुई हरकत की बजह वो बिलकुल भी खुस नहीं थे।
Kane Williamson goes angy #NewZealand pic.twitter.com/HEjPYGStP3
— shavezmalik (@FaizKha20207684) November 9, 2022
ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स का बड़ा बयान बोले- IND-PAK के बीच नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल, जानें ऐसे क्यों बोले
जिसके बाद अंपायर भी मैच को कुछ देर के लिए रोक देते हैं। मुक़ाबला जिसके बाद थोड़ी देर के रुक भी जाता है। फिरसे उसी ओवर की चौथी गेंद पर फिर से साइट स्क्रीन पर हरकत होती है। फिरसे कुछ समय के लिए खेल को रुकवा दिया जाता है। अंत में बाबर आजम समय को खर्च होते देखकर वो भी अंपायर से शिकायत करते हैं। फिर कुछ देर बाद ये मैच फिर से चालू हो गया। दरअसल, साइट स्क्रीन पिच के दोनों छोर के अंत तक पर लगा एक काला पर्दा होता है, जिसके कारण बल्लेबाज को सफेद गेंद बेहतर नजर आती है। लाल गेंद के खेल में यह सफेद रंग का पर्दा इस्तेमाल किया जाता है।
पाकिस्तान और न्यूजीलाँड़ का मैच:-
न्यूजीलाँड़ पहले टस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलाँड़ के कप्तान केन विलियसमन 42 गेंदो में 46 रन का इनिंग्स खेलकर आउट हो गए। डारेल मिचेल 35 गेंदो में 53 रन के एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। न्यूजीलाँड़ ने 20 ओवर में 152 रन किए और पाकिस्तान को 153 रन का लक्ष्य दिया था।