home page

एबी डी विलियर्स का बड़ा बयान बोले- IND-PAK के बीच नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल, जानें ऐसे क्यों बोले

 | 
AB de Villiers

क्रिकेट न्यूज: 2022 का टी-20 बिश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। बिश्वकप अभी सेमीफाइनल मुकाबला में पहुंच चुका है। नवंबर 9 तारीख को सेमीफाइनल-1 और नवंबर 10 तारीख को सेमीफाइनल-2 खेला जाएगा। सेमीफाइनल में ग्रुप-1 से न्यूजीलाँड़ और इंग्लंड ने क्वालिफाई किया हैं। और ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है। इसी बीच दक्षिण आफ्रिका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने इस शाल कौन ये टी-20 बिश्वकप जीतेगा भविष्यवाणी किए है।

एबी डी विलियर्स ने टी-20 बिश्वकप को लेकर भविष्यवाणी की:-

एबी डी विलियर्स अभी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वो 19 नवंबर 2021 को क्रिकेट से संन्यास ले लिए। इसी बीच उन्होने एक भविष्यवाणी किया है की, "इस साल टी-20 बिश्वकप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा और भारत विश्वकप जीतेगा। इंडिया के सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली अभी शानदार फॉर्म में हैं। भारत की पूरी टीम काफी टैलेंटिड है और मुझे लगता है कि इंडिया इह टूर्नामेंट जीतेगी।"

ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा खेलेंगे सेमीफाइनल मैच ? प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद बताया इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

एबी डी विलियर्स का मानना है की भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं होगा। उन्होने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोल शेयर करके कहा था की वो पाकिस्तान और भारत के बीच 2022 के टी-20 बिश्वकप का फाइनल देखना चाहेते हैं। पर अभी न्यूजीलाँड़ और इंडिया टिम के प्रदर्शन को देखकर उन्होने बोला की इस बार फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलाँड़ के बीच में होगा।

टी-20 बिश्वकप नवंबर 13 तारीख होगा:-

Semi final Teams

इसी बीच टी-20 बिश्वकप अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। नवंबर 9 तारीख को न्यूजीलाँड़ और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल-1 खेला जाएगा। और सेमीफाइनल-2 नवंबर 10 तारीख को भारत और इंग्लंड के बीच खेला जाएगा। इन दो सेमीफाइनल में से जो टिम जीतेगा उसके बीच फाइनल मुकाबला नवंबर 13 तारीख को मेलबर्न में खेला जाएगा।