home page

वनडे और टी20 में खराब बल्लेबाजी के सवाल पर भड़क उठे ऋषभ पंत, कही ये बड़ी बात

 | 
Rishabh Pant

क्रिकेट न्यूज: न्यूजीलैंड दौर में अब भारतीय युवा टिम है। इस दौर में भारतीय टिम 3 वनडे मैच खेलेंगे। जिसमे से पहला मैच भारतीय टिम 7 विकेट हार गया। दूसरा मुक़ाबला 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला गया। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। तीसरी और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में भी न्यूजीलैंड पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में बतोर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को खिला गया था। इस मैच में भी ऋषभ पंत फ्लॉप रहे। देखाजाए तो ऋषभ पंत पहले की तरह नहीं खेल पा रहे हैं। उनका इस न्यूजीलैंड दौर में प्रदर्शन बहुत खराब रहा। उन्होने इस दौर में टी-20 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किए। इसके अलावा वनडे में भी उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ऋषभ पंत फिरसे हुए फ्लॉप:-

न्यूजीलैंड इस मैच में पहले तास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टिम पहेले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। इस मैच में श्रेयस अय्यर और वॉशिंग्टन सुंदर के इनिंग्स को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। खास करके ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा। उन्होने इस मैच में सिर्फ16 गेंदो में 10 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद सभी उनका आलोचना कर रहे हैं। सिर्फ इस मैच में नहीं इसी न्यूजीलैंड के दौर में पंत का बल्ला पूरी तरह शांत रहा।

Rishabh Pant

ये भी पढ़ें: पंत के लिए संजु सैमसन को बार-बार किया जा रहा है नजरअंदाज, कब तक दूसरों के लिए संजु बनते रहेंगे बली का बकरा?

ऋषभ पंत को मैच से पहले पूछा गया की, उनसे पूछा गया कि उनके टेस्ट आंकड़ें तो काफी बेहतर हैं लेकिन वनडे और टी20 में रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। इसकी जवाब में पंत बोले, रेकॉर्ड मेरा एक नंबर है। सफ़ेद गेंद में भी मेरा रेकॉर्ड बहुत अच्छा है। अगर हम टेस्ट मैचों और लिमिटेड ओवर्स की बात करे तो, हमे तुलना नहीं करना चाहिए। में अभी 24-25 साल का हूँ। मेरा उम्र जब 30-32 साल हो जाएगा, तभी मेरा तुलना करना।

ऋषभ पंत का आंकड़े:-

Rishabh Pant

ऋषभ पंत 31 टेस्ट मैचों में कई सारे यादगार पारी खेले हैं। उन्होने खुद अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी। अगर हम वनडे और टी-20 की बात करे तो, इसमें उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं है। ऋषभ पंत का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर में इतना खास नहीं हैं। हाल ही में हुआ टी-20 बिश्वकप में उनका प्रदर्शन बहुत खराब था। इसके बाद न्यूजीलैंड दौर में भी उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा। इस दौर में उनके बल्ले से कई भी बड़ी पारी नहीं आए।