home page

देखे VIDEO: आउट होने के बाद नाराज़ दिखे राहुल त्रिपाठी, गुस्से में करदी ये हरकत

राहुल आज अपना दूसरा ही मुकाबला खेल रहे थे जहां उन्होंने मात्र 16 गेंदो में 35 रन बना डाले उन्होंने काफी शॉट मारे लेकिन इसके आउट होने के बाद वो काफी नाराज नज़र आए।
 | 
Rahul tripathi

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम ने आज इस निर्णायक मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहां आज टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ एक विशाल स्कोर दर्ज किया है अजर उन्हें एक पहाड़ सा लक्ष्य दिया है। आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन जड़ डाले है। 

सूर्यकुमार यादव ने खेली एक आतिशी पारी: 

आज सूर्यकुमार यादव ने अपने तरीके से इस पारी को चलाया है जहाँ उन्होंने आज अपने टी20 कैरियर के तीसरा शतक जड़ा है। उन्होंने आज काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उन्होंने मात्र 51 गेंदो में ही 112 रन बना डाले जिसके बाद भारत इस विशाल स्कोर तक पहुँच पाया। 

उनकी पारी की अभी जमकर तारीफ हो रही है जहां आज उन्होंने भारत के तरफ से सबसे तेज़ टी20 में शतक जड़ा है और इसी के साथ वो अंतराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज़ 3 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने है जहां उन्होंने मात्र 43 परियों में ये कारनामा किया है। 

राहुल त्रिपाठी आउट होने के बाद हुए गुस्सा: 

Rahul

आज के मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया था जहां आज एक बार और टीम को खराब शुरुआत मिली जहां ईशान किशन एक बारबार जल्दी आउट हो गए और वो मात्र 1 ही रन बना पाए। इसके बाद राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की।

ये भी पढ़े: राहुल द्रविड़ को अब युबा टीम पर हे भरोसा, क्या टी20 क्रिकेट में अब रोहित-कोहली का हो जाएगा पत्ता साफ !

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राहुल आज अपना दूसरा ही मुकाबला खेल रहे थर जहां उन्होंने मात्र 16 गेंदो में 35 रन बना डाले थे और उन्होंने काफी शॉट मारे लेकिन इसके बाद एओं आउट हो गए जहां आउट होने के बाद वो काफी नाराज नज़र आ रहे थे और उन्होंने अपना बल्ला भी मैदान पर पटक दिया।