राहुल द्रविड़ को अब युबा टीम पर हे भरोसा, क्या टी20 क्रिकेट में अब रोहित-कोहली का हो जाएगा पत्ता साफ !
क्रिकेट खबर: श्रीलंका की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहां उन्हें टी20 और वनडे श्रृंखला खेलने वाली हैं। दोनी ही सीरीज में 3-3 मुकाबले होने वाले है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय बोर्ड ने एक युवा टीम की घोषणा की है जिसमे अनुभवी ख़िलाड़ी नही है।
इस सीरीज के लिए के एल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम मिला है जिस कारण हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। ये टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जहा अभी टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खडी है। ये अंतिम मुकाबला टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
भारतीय टीम कर रही है कोहली-रोहित को नज़रअंदाज़:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टी20 विश्वकप के बाद टीम में काफी बदलाब होने की बात हो रही है जहाँ टीम सेमिफाइनल में ही बाहर हो गई थी और वो एक काफी बड़ी हार थी। इस कारण मांग की जा रही थी की रोहित और कोहली टी20 से दूर हो सकते है और ऐसी खबर आई थी की टीम उनके बिना आगे जा सकती है।
ये भी पढ़े:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दुसरे मैच में बुरी तरह हार गई टीम इंडिया, ये 3 कारण रहे हार में अहम वजह
राहुल द्रविड़ ने इसी बारे में अभी बिना नाम लिए बयान दिया और उन्होंने कहा कि “जो टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेली थी उसमें से तीन-चार खिलाड़ी ही श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। हम निश्चित तौर पर अब आगे के टी20 साइकल की तरफ देख रहे हैं। हमारी ये टीम युवा है और एक बेहतरीन श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा। अच्छी बात ये है कि काफी सारा फोकस इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर है और इसी वजह से टी20 में इन प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है।