home page

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दुसरे मैच में बुरी तरह हार गई टीम इंडिया, ये 3 कारण रहे हार में अहम वजह

श्रीलंका की टीम ने अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ उन्हें 3 मुकाबलों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।
 | 
2nd t20i loss causes

क्रिकेट खबर: भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के मैदान में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया जिसे श्रीलंका ने 16 रनों से अपने नाम कर लिया है और इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। श्रीलंका की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ उन्हें 3 मुकाबलों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

Ind vs sl

इस मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 206 रन बनाए थे जहाँ उनकी तरफ से कुशल मेंडिस और दसून शानाका ने अर्धशतक जड़ा था वही भारत टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 190 रन ही बना पाई और इस कारण हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस के पीछे ये तिन अहम कारण थे।

1. हार्दिक ने पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला:

Pandya with toss

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पुणे के मैदान में टॉस जीत कर अक्सर लोग पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला करते है क्यूंकि ये देखा गया है जो टीम पहले बल्लेबाज़ी करती है उनके जीतने का ज्यादा मौक़ा रहता है। हालांकि इसके बाद भी हार्दिक ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनका ये निर्णय गलत साबित हो गया।

2. एक ही मैच में डाले 7 नो बॉल:

भारतीय गेंदबाजों के लिए कल का मुकाबला काफी ज्यादा खराब था जहाँ भारत के तेज़ गेंदबाज़ कल काफी महँगे साबित हुए।

Arshdeep Singh bowls hat-trick of no-balls

इसी के साथ कल भारतीय गेंदबाजों ने कल 7 नो बॉल फेके जहाँ अर्शदीप सिंह ने अकेले 5 नो बॉल डाले थे और बाकी उमरान मालिक और शिवम मावी ने एक एक नो बॉल डाला था।

ये भी पढ़े:IND vs SL: उमरान मलिक ने बिखड़े भानुका के स्टंप्स, इस कमाल के गेंद से किया उन्हें हैरान, देंखे वीडियो

3. टॉप आर्डर हुआ एक बार और फ्लॉप  

भारत कल एक विशाल स्कोर का पीछा कर रहा था लेकिन एक बार और भारत का टॉप आर्डर पुरे तरीके से फ्लॉप रहा जहाँ टीम ने 34 पर ही 4 विकेट गवा दिए थे।  भारत के टॉप आर्डर का कोई बल्लेबाज़ कुछ लम्बा पारी नहीं खेल पाया जहाँ गिल 5 रन, किशन 2 रन और त्रिपाठी मात्र 5 रन पर ही आउट हो गए।