VIDEO: अर्शदीप सिंह ने डाला नो बॉल तो गुस्सा हुए हार्दिक पांड्या, ये खराब रिकॉर्ड हुआ अर्शदीप के नाम
क्रिकेट खबर: श्रीलंका की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई जहां श्रीलंका को 3 मुकाबलो की टी20 और उसके बाद 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज खेलनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टी20 श्रृंखला की शुरुआत 3 तारीख से हो चुकी है और ये साल का पहला सीरीज है।
भारत ने इस सीरीज के लिए एक युवा टीम की घोषणा की है जहां विराट कोहली, के एल राहुल और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और इसी कारण हार्दिक पांड्या को कप्तानी का भार सौंपा गया है। हार्दिक पांड्या के ऊपर काफी बड़ा भार है क्यूंकि उन्हें एक युवा टीम को लीड करना है।
अर्शदीप सिंह ने करी इस मुकाबले में बड़ी गलती:
भारत के लिए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह वापसी कर रहे है जहां वो पहला मैच बीमार होने के कारण खेल नही पाए थे। इस मुकाबले में वापसी करते हुए उनसे सभी को काफी उम्मीदे थी क्यूंकि उन्होंने पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ कमाल के स्पेल डाले है।
उन्होंने आज अपना पहला ओवर पारी के दूसरे ओवर में 3 नो बॉल डाले जो कि काफी ज्यादा खराब है और इस नो नो बॉल के कारण वो काफी महंगा था। वही उसके बाद उन्होंने अगला ओवर 19वे ओवर में डाला जिसमे उन्होंने 2 नो बॉल डाले और कुल 5 नो बॉल इस मैच में डाले।
ये भी पढ़े : जय शाह ने करी कोहली की नकल, लगाते दिखे कवर ड्राइव, फैंस जमकर उठा रहे है मज़ाक
इसके साथ उनके नाम एक खराब रेकॉड्स हो गया है जहां किसी बड़े देश की क्रिकेट टीम के किसी भी बॉलर के द्वारा सबसे ज्यादानो बॉल। अर्शदीप सिंह ने अपने कैरियर में कुल 14 नो बॉल डाले है और इस कारण उनके फैन्स के साथ उनके ऊपर कप्तान हार्दिक पांड्या भी गुस्सा थे।