home page

जय शाह ने करी कोहली की नकल, लगाते दिखे कवर ड्राइव, फैंस जमकर उठा रहे है मज़ाक

जय शाह ने कुछ गेंदो का सामना किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
 | 
Jay shah

क्रिकेट खबर: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह लगभग हर वक़्त सुर्खियों का कारण बने रहते है जहाँ वो हर वक किसी न किसी कारण से न्यूज़ में बने रहते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे वो के समय से बीसीसीआई के सचिव है वही लोग उन्हें अमित शाह के बेटे होने के कारण भी टारगेट करते है। 

जय शाह वैसे तो भाषण देते हुए या मैदान में खिलाड़ियों से बात चित ही करते हुए नज़र आते है वही उन्हें काभी कभी मैदान में आकर मैच के लुप्त उठाते हुए भी देखा गया है लेकिन इस बार वो किसी और कारण से न्यूज़ में बने हुए हैं। इस बार उन्हें मैदान में बल्ले से चौके छक्के लगाते हुए देखा गया है।

गांधीनगर में एक मैदान का किया उद्धघाटन: 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गांधीनगर में एक नया मैदान बनाया गया है जहाँ उसके उद्धघाटन के लिए जय शाह को बुलाया गया है। गांधीनगर के कलोल तालुका में ये नया मैड़न विकसित किया है और इसी कारण पिच और मैदान दोनो का उद्धघाटन जय शाह ने किया।

BCCI secretary Jay Shah turns batter during cricket ground inauguration in Gandhinagar

इसी बीच बीसीसीआई के सचिव होने के कारण उन्हें बल्लेबाज़ी करने के लिए फैंस ने डिमांड किया लेकिन वो जल्द ही बल्ले से खेलते हुए नज़र नही आते है। उनका क्रिकेट खेलने से कुछ खास तालुकात नही है लेकिन उन्होंने कल बल्लेबाज़ी कर के दिखाई लेकिन इस कारण उनका भी मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़े: आखिर क्यूँ नही उतारते थे शतक के बाद महेंद्र सिंह धोनी अपना हेलमेट? अब आई है इसकी बड़ी वजह सामने

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जय शाह ने कुछ गेंदो का सामना किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उन्होंने आगे निकल कर कुछ शॉट खेले वही कवर ड्राइव मारने की कोशिश की लेकिन उन्हें खेलते हुए देख कर ये साफ पता चल रहा था उन्हके बिल्कुल अनुभव नही और इसी कारण फैन उनका मजाक बना रहे है।