Watch: पाकिस्तान की जीत के खुशी मैं KISS की बारिश करनी लगी ये मिस्ट्री गर्ल, वायरल हो रहा है वीडियो, देखें
NZ vs PAK: टी-20 बिश्वकप का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में था। इस मैच में पाकिस्तान 7 विकेट से मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में क्वालिफाइ कर गया। 10 नवंबर को इंग्लंड और इंडिया के बीच में दूसरा सेमीफाइनल है, इस मैच में जो जीतेगा वो 13 नवंबर को फाइनल मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगा। इस मैच में एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इस वीडियो के बारे में जानते हैं।
टीम को फ्लाइंग किस करते हुए कैमरा मैं हुआ कैद:-
आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के काफी फैंस आए हुए थे। इस बीच एक लड़की सफेद ड्रेस पहेने थे, उन्होने मैच के दौरान महफिल को लूट लिया। वो पाकिस्तान टीम को फ्लाइंग किस करती हुई नज़र आ रही हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#T20WorldCup #ICCT20WorldCup2022 #Semifinal #NZvsPAK #PAKvsNZ #Whitedressgirl #ICC #awesomegirl #whitedress
— AnurAg rAwAl (@anuragrawal7865) November 9, 2022
White dress girl pic.twitter.com/ovbcBhZJdq
ये भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तान साथ मैच में हुई इस हरकत पर भड़के केन विलियमसन, गुस्से में रुकवा दिया मैच, देखें वीडियो
इस खूबसूरत वीडियो को देखकर आप भी दीवाना हो जाएंगे। इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने बोले की,'और यहां में पिघल गया"। अभी सोशल मीडिया पर इह वीडियो तहलका मचा रहा है। पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए काफी पाकिस्तानी फैंस आए थे। बाबर आजम ने भी कहा की उनको लग रहा है की वो अपने घर पर ही खेल रहे है।
पाकिस्तान फाइनल में क्वालिफाइ कर गया:-
ऑस्ट्रेलिया की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड पहले टस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद न्यूजीलैंड 20 ओवर में 152 रन कर पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से डारेल मिचेल 35 गेंदो में 53 रन के एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। न्यूजीलाँड़ के कप्तान केन विलियसमन 42 गेंदो में 46 रन का इनिंग्स खेलकर आउट हो गए।
पाकिस्तान को 153 रन का लक्ष्य मिला। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने पहली विकेट के लिए शानदार 105 रनों की साझेदारी किए। जिसके बाद मैच पूरी तरह पाकिस्तान के पक्ष में चला गया। ऐसे में रिजवान और बाबर दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए।पाकिस्तान 7 विकेट से मैच को जीतकर फाइनल में क्वालिफाइ कर गया। इस मैच में मोहम्म्द रिजवान को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।