VIDEO: मोहम्माद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को किया आउट तो जश्न मनाते नज़र आये राहुल द्रविड़
क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया की टीम आज भारत के खिलाफ नागपुर के मैदान में पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है जहां ये इस 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है जोकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेला जाएगा। दोनो ही टीमो के लिए ये सीरीज काफी अहम है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान पैट कम्मिन्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है जहां उन्होंने टीम में 2 बदलाब किए है। भारत ने भी इस मैच में 2 बदलाब किये जहां सूर्यकुमार यादव और केएस भरत डेब्यू कर रहे है।
मोहम्माद सिराज ने दिलाया पहला विकेट:
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शरूआत अच्छी नही रही जहां उन्हें शरुआती ओवरों में अपने सालमी बल्लेबाजो को गवाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 2 रन पर ही अपने दोनो सलामी बल्लेबाजो को गवा दिया था और वो काफी ज्यादा दबाब में गए थे।
मोहम्माद सिराज ने भारत को इस मुकाबले में पहली विकेट दिलवाई जहां उन्होने ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को दूसरे ओवर में आउट कर दिया। सिराज ने एक कमाल की अंदर आती गेंद डाली जो उस्मान के पैड पर जाकर लगी। अपील के बाद भी अंपायर ने उन्हें आउट नह दिया लेकिन भारत ने रिव्यु लेकर निणर्य को बदल दिया।
ये भी पड़े: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कल खेला जाएगा पहला मुकाबला, जाने कब और कैसे देख सकेंगे मैच
राहुल द्रविड़ ने भी मनाया जश्न:
Team India's Players Reaction After Usman Khawaja Wicket#INDvsAUS pic.twitter.com/iRGgQtUsiq
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) February 9, 2023
अंपायर ने ख्वाजा को आउट नही करार दिया जहां इसके बाद टीम इंडिया ने इसके लिए रिव्यु लेने का फैसला लिया जहां रिव्यु में रोहित का फैसला सही साबित हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में।जश्न का माहौल था वही उसके बाद कोच राहुल द्रविड़ भी इस विकेट पर जश्न मनाते नज़र आए।